सार
लखनऊ: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने नवाबों के शहर लखनऊ के एक इलाके में हलचल मचा दी है। वीडियो में तंग गलियों में एक बड़ा गिद्ध घूमता हुआ नजर आ रहा है, जिसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया और लोग गिद्ध को लेकर हैरान नजर आए। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा, और कैसे वन विभाग ने इस पर कार्रवाई की।
गिद्ध की गली में हेराफेरी
सोचिए, अगर आप तंग गलियों में चल रहे हों और अचानक सामने एक विशाल गिद्ध आ जाए, तो आपकी प्रतिक्रिया क्या होगी? यही कुछ हाल लखनऊ के कैम्पवेल इलाके में देखने को मिला। लोग गिद्ध को देख दहशत में इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो इसे देखकर दुआएं पढ़ते नजर आए, जबकि कुछ ने इसे देखकर तुरंत इधर-उधर भागना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें : 25 वर्षों से जारी है संतों का अनोखा अभियान, महाकुंभ में भी दिखी भारतीय संन्यासी डंडी परिषद की पहल
क्या था गिद्ध का रहस्य?
यह गिद्ध तीन दिन से लखनऊ के कैम्पवेल इलाके की गलियों में घूम रहा था। दिन के समय जब यह गिद्ध गलियों में दिखाई दिया, तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई। यह दृश्य इतना अजीब था कि लोग समझ नहीं पा रहे थे कि आखिर इस तंग इलाके में गिद्ध कैसे पहुंचा। हालांकि, इस गिद्ध का आकार बड़ा होने की वजह से लोग इसे देखकर डर गए थे। कुछ लोग तो कह रहे थे, "हट जाओ, नहीं तो उड़ा ले जाएगा!"
वन विभाग ने किया रेस्क्यू
जब इस घटना की जानकारी वन विभाग को मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वन विभाग के अधिकारियों ने गिद्ध को पकड़ लिया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। गिद्ध को पकड़ने के बाद से इलाके में शांति हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह गिद्ध पिछले तीन दिनों से इस इलाके में घूम रहा था, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गई थी।
यह भी पढ़ें : महाकुंभ: अखिलेश यादव ने संगम में लगाई डुबकी, विपक्ष और सरकार को दिया ये संदेश