सार

लखीमपुर खीरी में एक ससुर ने चाय बनाने से इनकार करने पर अपनी बहू की बांके से हत्या कर दी और शरीर के टुकड़े कर दिए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते एक ससुर ने अपनी बहू की निर्मम हत्या कर दी। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जब चाय बनाने से मना करने पर ससुर ने बांके से हमला कर बहू को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद आरोपी ने शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और खुद पुलिस के आने का इंतजार करता रहा।

घटना का पूरा विवरण

यह खौफनाक घटना लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के खंजन नगर गांव की है। आरोपी शरीफ गाजी ने अपनी बहू सिम्मी से चाय बनाने को कहा, लेकिन बहू के कथित अभद्र जवाब से नाराज होकर उसने गुस्से में आकर बांके से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार के कारण बहू की मौके पर ही मौत हो गई।

हत्या के बाद आरोपी ने खुद गांव के प्रधान प्रतिनिधि को फोन कर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़े : महाकुंभ में चमत्कार! मौनी बाबा ने ज़िंदा रहते ली भू समाधि, देखें वीडियो

पुलिस जांच में सामने आई ये बातें

  • घटना के वक्त घर में सिर्फ आरोपी ससुर और बहू मौजूद थे।
  • आरोपी के चार बेटे हैं, जिनमें से तीन की शादी हो चुकी है, जबकि चौथा बेटा मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
  • घटना के समय बेटे खेतों में गन्ना छीलने और चीनी मिल में काम करने गए थे।

इलाके में दहशत, पुलिस जांच जारी

हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : ब्लैकमेल कर कई बार बुझाई हवस की आग! 10वीं के छात्र ने की सारी हदें पार!