सार
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां वियतनाम की रहने वाली और अमेरिका में फैशन डिजाइनर के तौर पर काम करने वाली लड़की ने भारत आकर अपने प्रेमी से हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार शादी कर ली।
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां एक युवक को अमेरिका में फैशन डिजाइनर का काम करने वाली वियतनामी लड़की से प्यार हो गया। दोनों ने भारतीय परंपरा के अनुसार एक-दूसरे से शादी कर ली। यह अनोखी प्रेम कहानी फ्री फायर गेम के जरिए शुरू हुई थी। दोनों की मुलाकात फ्री फायर गेम के जरिए हुई।
क्या है पूरा मामला?
ये पूरा मामला कुशीनगर जिले के सुकरौली विकास खंड का है। यहां ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में एक युवक ने कैलिफोर्निया में रहने वाली लड़की से शादी कर ली। अमेरिका के कैलिफोर्निया प्रांत के सरमेंटो शहर की रहने वाली फैशन डिजाइनर थूई वो और कुशीनगर के रहने वाले किशन अब पति-पत्नी हैं। थूई कैलिफोर्निया में रहती थीं और फैशन डिजाइनिंग का काम करती थीं। दोनों के बीच बातचीत और प्यार इतना बढ़ा कि थूई भारत के कुशीनगर आईं और फिर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार किशन से शादी कर ली।
यह भी पढ़ें: तमन्ना भाटिया का ब्यूटी सीक्रेट: नहाते वक्त करती हैं ये काम
कोरोना काल में हुई थी दोनों की मुलाकात
कोरोना काल के बाद जब स्थिति सामान्य हुई, तो दोनों ने मिलने का फैसला किया। युवती 2021 में जब दिल्ली आई तब लड़के ने उसे अपने परिवार से मिलवाया। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। 2023 में दीवाली के दौरान, युवती अपने मित्र के साथ लड़के के गांव आई और वहां के रहन-सहन और रीति-रिवाजों को समझा। इसके बाद युवती अपने प्रेमी को पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गई, जहां लड़के की मुलाकात लड़की के पिता से हुई। दैनिक भास्कर के अनुसार कुशीनगर का रहने वाला किशन अभी बीकॉम कर रहा है। थूई अमेरिका में डिजाइनर है और उनकी सैलरी 9 हजार डॉलर है।