सार

बहराइच के कैसरगंज के छात्र आरव ने KBC के अंडर-16 संस्करण में 3.20 लाख रुपये जीते। एसपी ने आरव को सम्मानित किया और जिले का नाम रोशन करने पर बधाई दी।

बहराइच जिले के कैसरगंज के प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक के 9 साल के बेटे ने कौन बनेगा करोड़पति के अंडर-16 के संस्करण में 3.20 लाख रुपए जीते। आरव की इस उपलब्धि पर पूरा जिला गर्व कर रहा है। एसपी ने आरव के गले में माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

आरव ने ‘केबीसी’ में जीते 3.20 लाख रुपए

 आरव के पिता स्कूल में शिक्षक के तौर पर कार्यरत हैं। अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर बैठकर आरव ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया और माता-पिता का नाम रोशन किया। उनकी सफलता अन्य बच्चों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गई है। 

यह भी पढ़ें: मासूम ने किया दादी को Video Call पर दिखाया खौफनाक मंजर, बोली- पापा ने मम्मी को..

एसपी ने बच्चे को किया सम्मानित

'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC) की हॉट सीट तक पहुंचने वाले बहराइच जिले के कैसरगंज क्षेत्र के होनहार बालक आरव रघुवंशी को गुरुवार की शाम एक विशेष सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। यह आयोजन पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय में किया गया, जहां पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में आरव को माला पहनाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिले के कई प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें एएसपी नगर रामानन्द कुशवाहा, सीओ रवि खोखर, प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र कुमार मिश्र, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार सिंह, ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन, नगर पंचायत अध्यक्ष यूसुफ अली सोनू, बकाउल्लाह, मनोज सिंह सहित क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिक शामिल थे।