सार
Kanpur city infrastructure update: कानपुर में ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत! नया रेलवे पुल बनने से टाटमिल चौराहे से घंटाघर तक का सफर होगा आसान। सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री से की पुल निर्माण की अपील।
Kanpur traffic improvement plan: शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या अब अपने अंतिम दौर में है। कानपुर के टाटमिल चौराहे से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर वाहनों का अत्यधिक दबाव रहता है, जिससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस समस्या का समाधान जल्द ही होने वाला है। बीजेपी सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर संज्ञान लेने और नए रेलवे पुल के निर्माण की दिशा में कदम उठाने की अपील की है।
100 साल पुराना पुल, बढ़ता ट्रैफिक और नई योजना
कानपुर के हैरिसगंज के पास स्थित 100 साल पुराना रेलवे पुल अब शहर की बढ़ती आबादी और यातायात भार के अनुरूप नहीं रहा। यह पुल घंटाघर रेलवे स्टेशन और सेंट्रल स्टेशन जाने के लिए मुख्य मार्ग है। वाहनों के दबाव को देखते हुए, इस पुल के समानांतर एक नई रेलवे पुल लेन बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
कैसे बदलेगी कानपुर की सड़कों की तस्वीर?
जब यह दूसरी लेन का रेलवे पुल बनकर तैयार होगा, तो इसे लोक निर्माण विभाग (एनएच) द्वारा प्रस्तावित एलिवेटेड रोड से जोड़ा जाएगा। इससे टाटमिल चौराहे से घंटाघर रोड तक ट्रैफिक सुचारू रूप से चलेगा और जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।
यात्रियों को मिलेगी राहत, जाम से छुटकारा
सांसद रमेश अवस्थी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने की मांग की है, ताकि जल्द से जल्द इस पुल का निर्माण शुरू किया जा सके। यह नया पुल कानपुर की जनता को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के साथ-साथ सेंट्रल स्टेशन तक की यात्रा को आसान बनाएगा।
यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav ने बीजेपी को बताया ‘दुर्गंध का स्रोत’, केशव मौर्य का करारा जवाब!