सार
कानपुर के घाटमपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा में लूट की कोशिश को बैंक के मैनेजर, कैशियर और गार्ड ने अपनी सूझबूझ और हिम्मत से नाकाम कर दिया। नकाबपोश लुटेरे ने धारदार हथियार से हमला कर तीनों को घायल कर दिया, लेकिन वे हार नहीं माने और आरोपी को दबोच लिया।
बैंक में घुसते ही किया हमला
शनिवार सुबह बैंक खुलते ही रोज़ की तरह शाखा प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप सिंह, कैशियर प्राणनाथ शुक्ला, सिक्योरिटी गार्ड सुनील कुमार और अन्य कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे। सुबह करीब 10:45 बजे एक युवक नकाब पहनकर बैंक में घुसा और अचानक गार्ड पर चाकू से हमला कर दिया। शोर मचाने पर बैंक मैनेजर और कैशियर लुटेरे को पकड़ने दौड़े, लेकिन उसने उन पर भी वार कर दिया।
तीनों ने मिलकर लुटेरे को दबोचा
हमलावर के हमले से घायल होने के बावजूद तीनों ने हिम्मत दिखाई और लुटेरे को पकड़ लिया। करीब आधे घंटे तक संघर्ष के बाद बैंक स्टाफ और स्थानीय लोगों ने आरोपी को रस्सी से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरा बीएससी का छात्र, सोशल मीडिया से सीखा लूट का तरीका
गिरफ्तार आरोपी की पहचान लवीश मिश्रा के रूप में हुई है, जो पतारा के संचितपुर गांव का रहने वाला और बीएससी तृतीय वर्ष का छात्र है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने सोशल मीडिया पर लूट और अपराध से जुड़े वीडियो देखकर वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई थी।
यूट्यूब पर देखे वीडियो से बनाया था प्लान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। जांच में यह भी सामने आया है कि लवीश ने सोशल मीडिया और यूट्यूब पर बैंक लूट से जुड़े वीडियो देखे थे, जिनसे उसने पूरी योजना तैयार की। उसने जानबूझकर मोबाइल घर पर छोड़ दिया ताकि पुलिस उसकी लोकेशन ट्रेस न कर सके।
यह भी पढ़ें : 5 साल की बेटी को जान से मारने के बाद नौ महीन की गर्भवती ने दी जान
घायल बैंक कर्मियों का इलाज जारी
घायल बैंक मैनेजर और कैशियर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि गंभीर रूप से घायल गार्ड और लुटेरे को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर किया गया है।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना
बैंक में लूट की यह सनसनीखेज वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि गार्ड और बैंक कर्मचारियों ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरे को पकड़ने की पूरी कोशिश की। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही गहराई से जांच
पुलिस अब आरोपी के मोबाइल डेटा, सोशल मीडिया अकाउंट और उसके संपर्कों की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इस बात की पड़ताल की जा रही है कि क्या लूट की योजना में कोई और शामिल था। साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी का कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं है।
आरोपी के पिता ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार सुबह 9-10 बजे के बीच घर से साइकिल लेकर नागेलिनपुर मंदिर जाने की बात कहकर निकला था। परिजनों को भी यह नहीं पता था कि वह बैंक में लूट की साजिश रच रहा था।
महिला कर्मचारी की सतर्कता ने बचाई जान
बैंक की महिला कर्मचारी सपना कुमारी ने घटना के दौरान तत्काल सुरक्षा अलार्म बजा दिया, जिससे आसपास के लोग सतर्क हो गए और मदद के लिए बैंक में पहुंच गए।
साइकिल से लूटने पहुंचा था बैंक
दिलचस्प बात यह है कि लवीश इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए साइकिल से बैंक पहुंचा था। उसने बैंक के बाहर साइकिल खड़ी की और तमंचा तथा चाकू लेकर भीतर घुस गया। डीसीपी साउथ आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे गहराई से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने लूट में इस्तेमाल किया गया तमंचा और अन्य हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
यह भी पढ़ें : 5 साल की बेटी को जान से मारने के बाद नौ महीन की गर्भवती ने दी जान