सार
कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दंपति ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक, साढ़े तीन साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया था और अपनी जिंदगी में खुश थे। ऐसे में इस दर्दनाक कदम की वजह समझ से परे है। फिलहाल, परिजनों ने किसी पर भी आरोप नहीं लगाया है।
दंपति की पहचान और पारिवारिक पृष्ठभूमि
पनकी के कैपिटल विहार पतरसा गांव में किराए के मकान में रहने वाले अलकेश सचान (25) पेशे से ट्रक चालक थे, जबकि उनकी पत्नी सलोनी (24) गृहिणी थीं। सलोनी पहले गोविंद नगर स्थित एक शोरूम में काम करती थीं। उनकी शादी 24 अक्तूबर 2021 को हुई थी।
सलोनी की मां कमला तिवारी ने बताया कि वह पांच बहनों में सबसे बड़ी थीं। वहीं, अलकेश के पिता अरविंद सचान शटरिंग का काम करते हैं। दोनों पिछले सात महीनों से किराए के मकान में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें : फ़िल्मी स्टाइल में यूपी STF ने किया एनकाउंटर, कग्गा गैंग के 4 आरोपी गिरफ़्तार
रात में जहर खाने के बाद तड़पते रहे दोनों
रविवार रात करीब 10 बजे, खाना खाने के बाद दंपति अपने कमरे में गया और जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी। दर्द से तड़पते हुए किसी तरह कमरे से बाहर निकले तो उल्टियां शुरू हो गईं। इस पर परिजनों को सूचना दी गई और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात करीब 12 बजे दोनों की मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। सलोनी की शादी को सात साल से कम समय हुआ था, इसलिए नियमानुसार मजिस्ट्रेट जांच की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
क्या संतान न होना बना मौत की वजह?
स्थानीय लोगों का मानना है कि शादी के साढ़े तीन साल बाद भी संतान न होने से दंपति परेशान था। हालांकि, पुलिस को अब तक आत्महत्या के पीछे कोई ठोस कारण नहीं मिला है। दोनों परिवार मामले की तह तक जाने के लिए आपसी बातचीत कर रहे हैं।
प्रेम विवाह से लेकर अंतिम घड़ी तक का सफर
गोविंद नगर स्थित एक शोरूम में काम करने वाली सलोनी की मुलाकात अलकेश से एक सवारी वाहन में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों में प्रेम बढ़ा और जाति-धर्म की दीवार को तोड़ते हुए उन्होंने विवाह कर लिया। हालांकि, शादी के शुरुआती दिनों में परिवारों ने विरोध किया था, लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया।
गले लगकर रोए और फिर खा लिया जहर
पड़ोसियों के अनुसार, अलकेश अपनी पत्नी से बेहद प्यार करता था और अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा माता-पिता को भी देता था। इससे घर की जरूरतें पूरी करने में कठिनाई होती थी, लेकिन सलोनी ने कभी शिकायत नहीं की। फॉरेंसिक टीम की जांच में सल्फॉस जहर की पुष्टि हुई है। मृत्यु से पहले दोनों गले लगकर रोए और एक-दूसरे को जहर खिलाया। उनके चेहरे पर आंसू के निशान मिले हैं, जो इस घटना की भावनात्मक गहराई को दर्शाते हैं।
यह भी पढ़ें : छोटी बहन ने डराने के लिए बोला 'हू' 9 साल के बच्चे की हो गई मौत! डॉक्टर भी हैरान!