Kanpur hair transplant deaths: यूपी के दो युवकों ने बालों की वापसी के लिए एक कानपुर के क्लिनिक का दरवाज़ा खटखटाया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह फैसला उनकी ज़िंदगी की आखिरी भूल बन जाएगा। हेयर ट्रांसप्लांट के बाद दर्द और सूजन से शुरू हुआ सिलसिला सीधे मौत पर जाकर थमा। अब दोनों परिवार न्याय की गुहार लगा रहे हैं।

कानपुर के एक निजी क्लिनिक में हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले दो इंजीनियरों की मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। डॉक्टर अनुपमा तिवारी द्वारा संचालित इस क्लिनिक पर अब सवालों की बौछार हो रही है।

पहला केस: मईंक कटियार की मौत ने सबसे पहले खोली लापरवाही की पोल

मूल रूप से यूपी के रहने वाले इंजीनियर मयंक कटियार ने 18 नवंबर 2023 को हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था। सर्जरी के कुछ ही घंटों बाद मयंक को तेज़ दर्द और सूजन की शिकायत हुई। हालत इतनी बिगड़ गई कि अगले ही दिन यानी 19 नवंबर को उसकी मौत हो गई। परिवार ने शुरुआत में इसे सामान्य समझा, लेकिन समय के साथ सच्चाई सामने आने लगी।

दूसरा मामला: मार्च में विनीत दुबे की गई जान

इसी क्लिनिक में विनीत दुबे नामक एक और इंजीनियर ने 14 मार्च को हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। लेकिन कुछ ही समय बाद उनकी भी मौत हो गई। विनीत की पत्नी जया दुबे ने इस मामले को गंभीर मानते हुए कानपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। अब पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

परिवारों का आरोप: बिना लाइसेंस और अनुभव के चल रहा था क्लिनिक

दोनों पीड़ित परिवारों का दावा है कि डॉक्टर अनुष्का तिवारी के पास इस तरह की सर्जरी करने का उचित लाइसेंस या अनुभव नहीं था। क्लिनिक में किसी तरह की इमरजेंसी सुविधा भी मौजूद नहीं थी। सुनिए विनीत के परिवार ने मीडिया से बातचीत के दौरान क्या कहा…

Scroll to load tweet…

पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है और अब क्लिनिक के सीसीटीवी फुटेज, मेडिकल रिकॉर्ड और स्टाफ से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल क्लिनिक को बंद कर दिया गया है और जांच की जा रही है कि क्या अन्य मरीजों के साथ भी इस तरह की लापरवाही हुई है।

यह भी पढ़ें: बोतल फेंकी, धमकी दी, “चीर दूंगा” कानपुर नगर पालिका की बैठक बना अखाड़ा, वीडियो वायरल