Shocking News : नशे की हालत में फतेहपुर के युवक ने खुद के सिर में ठोक दी तीन इंच की कील, हालत गंभीर होने पर कानपुर मेडिकल कॉलेज लाया गया। डॉक्टरों ने जटिल सर्जरी कर बचाई जान, अब चल रहा इलाज और  काउंसलिंग।

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जो चौंका देने वाला तो है ही, साथ ही यह सोचने पर भी मजबूर करता है कि नशे की लत किसी व्यक्ति को किस हद तक आत्मघाती बना सकती है। फतेहपुर का रहने वाला एक युवक नशे की हालत में इतना बेसुध हो गया कि उसने अपने ही सिर में तीन इंच की कील ठोक दी।

हालांकि, समय रहते उसे अस्पताल ले जाया गया और डॉक्टरों की टीम ने एक बेहद कठिन सर्जरी कर उसकी जान बचा ली। अब युवक का इलाज तो चल ही रहा है, साथ ही उसे नशे की आदत से बाहर लाने के प्रयास भी शुरू किए जा रहे हैं।

आखिर कैसे हुई इतनी खतरनाक हरकत?

फतेहपुर निवासी विजय कुमार वेल्डिंग का काम करता था। घर में पिता और भाई की गैरहाजिरी और बुरी संगत के चलते वह नशे की गिरफ्त में आ गया। अकेलापन और नियंत्रण के अभाव ने उसकी लत को और गहरा कर दिया।

कुछ दिन पहले विजय ने नशे की हालत में खुद के सिर में तीन इंच लंबी कील ठोक दी। घरवालों ने उसे गंभीर हालत में फौरन डॉक्टर के पास पहुंचाया, जहां से कानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: Nirashrit Govansh Yojana: घर बैठे हर महीने कमाएं ₹6000, जानिए पूरी डिटेल

ऑपरेशन कितना मुश्किल था?

टीवी 9 की रिपोर्ट के अनुसार, कानपुर मेडिकल कॉलेज के न्यूरोसर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि जब विजय को लाया गया, तब उसकी स्थिति बेहद गंभीर थी। सीटी स्कैन में साफ हुआ कि कील दिमाग तक जा चुकी थी। यह मामला बेहद जटिल था क्योंकि थोड़ी भी चूक जानलेवा हो सकती थी।

डॉक्टरों की टीम ने करीब ढाई घंटे की सर्जरी कर कील को सफलतापूर्वक बाहर निकाला। फिलहाल युवक की हालत स्थिर है लेकिन अभी उसे पूरी निगरानी में रखा गया है।

डॉक्टर क्या कहते हैं नशे और ऐसे मामलों पर?

डॉ. मनीष के मुताबिक, यह घटना सिर्फ एक व्यक्ति की गलती नहीं बल्कि एक सामाजिक चेतावनी है। नशे की लत जब हदें पार कर जाती है, तब व्यक्ति खुद को भी नुकसान पहुंचाने लगता है।

उन्होंने बताया कि ऐसे मरीजों के लिए सिर्फ शारीरिक इलाज काफी नहीं होता, मानसिक रूप से भी उन्हें सहारा और मार्गदर्शन देने की जरूरत होती है। इसलिए विजय की काउंसलिंग कराई जाएगी ताकि उसे इस आदत से छुटकारा मिल सके।

यह भी पढ़ें: चार बच्चों की मां और 24 साल का लड़का, प्यार में रिश्तों की दीवारें टूटीं!