सार
Kannauj big incident: यूपी के कन्नौज में एक निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन की छत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसा में मलबे में कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। मजदूरों के दबे होने का वीडियो न्यूज एजेंसियों ने साझा किया है। इस हादसा के बाद आसपास के लोगों के साथ रेस्क्यू टीमें बचाव में लगी हुई हैं। योगी सरकार ने हताहत मजदूरों के लिए मुआवजा का ऐलान किया है।
क्या है रेलवे स्टेशन का छत गिरने का मामला?
कन्नौज रेलवे स्टेशन नए टर्मिनल का कंस्ट्रक्शन हो रहा है। टर्मिनल का छत डाला गया था और उसकी शटरिंग अभी भी खुली नहीं थी। शनिवार को निर्माणाधीन छत की शटरिंग अचानक गिर गई। चूंकि, निर्माण कार्य चल रहा था इसलिए काफी संख्या में मजदूर भी वहां काम कर रहे थे। छत गिरने से मजदूर नीचे फंस गए। मलबे के नीचे मजदूर दब गए। तेज आवाज की वजह से आसपास के लोग वहां भागकर पहुंचे। देखा टर्मिनल की छत गिर चुकी है। तुरंत रेस्क्यू टीमों को सूचित किया।
मौके पर पहुंचे अधिकारी
उधर, हादसा की सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। जिला प्रशासन और वरिष्ठ अधिकारी भी राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता मलबे में फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालना है। बचाव कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
मंत्री ने हादसा की दी जानकारी
यूपी के मंत्री असीम अरुण ने बताया कि हादसा शनिवार दोपहर 12 से 1 बजे के बीच हुआ। कन्नौज रेलवे स्टेशन के नए टर्मिनल का निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान निर्माणाधीन संरचना गिर गई। अब तक 23 लोगों को बचाया गया है। इनमें से 20 लोगों को मामूली चोटें आई हैं और उनका इलाज किया जा रहा है। 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें लखनऊ रेफर किया गया है। अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है।
योगी सरकार ने किया मुआवजा का ऐलान
कन्नौज रेलवे स्टेशन टर्मिनल का निर्माणाधीन ढांचा गिरने से घायल हुए मजदूरों के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की यूपी सरकार ने मुआवजा का ऐलान किया है। इस हादसा में गंभीर रूप से घायलों को 50 हजार रुपये तो मामूली चोटें जिनको आई है उनको 5 हजार रुपये दिया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घायलों के इलाज की मॉनिटरिंग का आदेश अधिकारियों को दिया है। साथ ही घटना की वजहों और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भी निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें:
महाकुंभ की हाइटेक सिक्योरिटी, माइक्रोचिप वाले घोड़ों से यूपी पुलिस रखेगी नजर