रेल यात्रियों की बल्ले-बल्ले, अब अनारक्षित टिकट पर सीधे 3% छूट, जानिए कैसे?
भारतीय रेलवे ने रेलवन ऐप से अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट का ऐलान किया है। यह सुविधा 14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक डिजिटल भुगतान पर मिलेगी। जानिए कैसे मिलेगा फायदा, कौन से पेमेंट मोड होंगे मान्य और रेलवन ऐप की पूरी डिटेल।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी डिजिटल सौगात: अब अनारक्षित टिकट पर सीधे 3% छूट
डिजिटल इंडिया की पटरी पर दौड़ती भारतीय रेलवे ने यात्रियों को राहत देने वाला एक और अहम फैसला लिया है। अब स्टेशन की लंबी कतारों और नकद भुगतान की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए रेलवे ने ‘रेलवन’ (RailOne) ऐप के जरिए अनारक्षित टिकट बुकिंग पर किराए में 3 प्रतिशत की सीधी छूट देने का ऐलान किया है। यह पहल न सिर्फ यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि कैशलेस और पारदर्शी टिकटिंग सिस्टम को भी मजबूती देगी।
14 जनवरी से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी योजना
भारतीय रेलवे की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक यह विशेष छूट योजना 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 तक लागू रहेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि ‘रेलवन’ ऐप के माध्यम से UPI, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड जैसे डिजिटल भुगतान विकल्पों से अनारक्षित टिकट बुक करने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। हालांकि, इस योजना में R-Wallet भुगतान को शामिल नहीं किया गया है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, अगर योजना सफल रहती है तो भविष्य में इसकी अवधि बढ़ाई जा सकती है।
काउंटर की भीड़ कम करना है मकसद
रेलवे का कहना है कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम करना है। यात्रियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे टिकट खरीदने के लिए लाइन में खड़े होने के बजाय अपने मोबाइल फोन से ही टिकट बुक करें। इससे न केवल समय की बचत होगी, बल्कि कैशलेस लेनदेन को भी बढ़ावा मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि ‘रेलवन’ ऐप पर पहले से ही अनारक्षित टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन अब डिजिटल भुगतान करने वालों को अतिरिक्त लाभ दिया जा रहा है।
R-Wallet पर पहले से मिल रहा था बोनस
रेलवे के अनुसार, ‘रेलवन’ ऐप पर R-Wallet के जरिए अनारक्षित टिकट बुक करने पर पहले से ही 3 प्रतिशत बोनस कैशबैक की सुविधा दी जा रही थी। इस सुविधा को आगे भी जारी रखा जाएगा। नई योजना में खास बात यह है कि अब पहली बार अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट खरीदने वाले यात्रियों को सीधे किराए में छूट का फायदा मिलेगा।
‘रेलवन’ ऐप को भारतीय रेलवे का ऑल-इन-वन सुपर ऐप बताया जा रहा है। इस एक ही प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को कई सुविधाएं मिलती हैं, जिनमें आरक्षित और अनारक्षित टिकट बुकिंग, ट्रेन ट्रैकिंग, PNR स्टेटस चेक, फूड ऑर्डरिंग और शिकायत दर्ज करने की सुविधा शामिल है। यह ऐप धीरे-धीरे UTSonMobile और IRCTC Rail Connect जैसी पुरानी ऐप्स की जगह ले रहा है।
यात्रियों से डिजिटल सुविधा अपनाने की अपील
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी महेश गुप्ता ने यात्रियों से अपील की है कि वे ‘रेलवन’ ऐप जैसी डिजिटल सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ यात्रियों का समय बचेगा, बल्कि एक कैशलेस, सुरक्षित और पारदर्शी टिकटिंग व्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

