सार

आगरा में एक महिला ने पति से गजक और मूंगफली लाने की फरमाइश की, लेकिन पति नशे में खाली हाथ घर लौटा। विवाद बढ़ने पर पत्नी ने तलाक की मांग की।

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने इस सर्दी में पति से गजक और मूंगफली खाने की मांग की। शाम में पति जब घर आया तो शराब के नशे में धुत था। पति को खाली हाथ और इस हालत में देख पत्नी को गुस्सा आ गया। पत्नी गुस्सा हुई तो पति ने उसके साथ मारपीट कर किया। इसके बाद पत्नी अपने घर चली गई और पुलिस से शिकायत कर तलाक की मांग की।

20 दिनों से मायके में रह रही थी युवती

युवती पिछले बीस दिनों से मायके में रह रही थी और उसने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलिंग के दौरान पत्नी ने बताया कि उसने पति से आते वक्त मूंगफली और गजक लाने की गुजारिश की थी। लेकिन, पति उसी शाम शराब पीकर खाली हाथ घर लौटा। जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने नाराज होकर उसके साथ मारपीट कर दी। इस घटना के बाद गुस्से में पत्नी अपने मायके चली गई।

यह भी पढें: लिव-इन में रह रही गर्भवती युवती से 6 महीने में जबरन कराया प्रसव, नवजात को जिंदा

ऐसे सुलझा मामला

पति ने अपनी सफाई में कहा कि वह गजक लाना भूल गया था और अगले दिन लाने का वादा किया था। लेकिन पत्नी ने इस बात को लेकर विवाद करना शुरू कर दिया, जिससे झगड़ा बढ़ गया। काउंसलिंग सत्र में दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं और समस्या को सुलझाने की कोशिश की गई।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर ने पति-पत्नी के बीच की समस्या को सुलझाने में मदद की। काउंसलिंग के दौरान पति ने अपनी गलती स्वीकार की और पत्नी से माफी भी मांगी। साथ ही, उन्होंने यह वादा किया कि भविष्य में गजक और मूंगफली दोनों नियमित रूप से घर लाएगा। इसके बाद दोनों के बीच सुलह हो गई और पत्नी अपने पति के घर जाने को राजी हो गई।