नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने अपने वकील के जरिए बयान जारी करते हुए कहा कि हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और परमात्मा से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।
- Home
- States
- Uttar Pradesh
- Hathras news Live update: हाथरस हादसे के बाद नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने दी पहली प्रतिक्रिया
Hathras news Live update: हाथरस हादसे के बाद नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा ने दी पहली प्रतिक्रिया
;Resize=(380,220))
Hathras news Live update: हाथरस सत्संग दुर्घटना के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार परेशानी में घिर गई है। ये दुर्घटना बीते मंगलवार (2 जुलाई) को हुई,जब लाखों की संख्या में लोग बाबा भोले का प्रवचन सुनने के लिए हाथरस के फुलरईया गांव पहुंचे हुए थे। इसके बाद आज बुधवार (3 जुलाई) को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे हैं। इस हादसे में अब तक 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि सैकड़ों लोग घायल है।
- FB
- TW
- Linkdin
नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा की प्रतिक्रिया आई सामने
रेलवे ने हाथरस हादसे के बाद लिया फैसला
उत्तर प्रदेश के हाथरस हादसे के बाद रेलवे ने लगभग 3,000 वैसे लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है, जो घर लौटना चाह रहे हैं। रेल मंत्रालय ने कहा कि भीड़ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदर राऊ स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों पर 15 किमी प्रति घंटे की गति प्रतिबंध लगाया गया है।
जापान के पीएम फुमियो किशिदा जताया शोक
जापान के पीएम फुमियो किशिदा ने हाथरस भगदड़ की घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि भारत के उत्तर प्रदेश में हुई भगदड़ में कई लोगों की जान चली गईं। जापान सरकार की ओर से, मैं पीड़ितों की आत्मा के लिए प्रार्थना करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भी व्यक्त करना चाहता हूं।''
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष हाथरस पहुंची
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा हाथरस के भगदड़ वाली जगह पर पहुंची।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन का हाथरस हादसे पर मैसेज
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए भगदड़ पर शोक व्यक्त किया है।
प्रशासन को कार्यक्रम स्थल पर जाने से रोका गया- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा, ''मैंने कई चश्मदीदों से बातचीत की और उन्होंने मुझे बताया कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद भगदड़ मची। सत्संग के प्रचारक मंच से नीचे आ रहे थे, अचानक कई महिलाएं उन्हें छूने के लिए उनकी ओर बढ़ने लगीं। उसी वक्त सेवादारों ने रोक दिया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। इसके अलावा सेवादारों ने प्रशासन को भी अंदर नहीं घुसने दिया।
हादसे को लेकर कई पहलू पर होगी जांच- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने ADG आगरा के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया है। इसने एक शुरुआती रिपोर्ट पेश की गई है। उन्हें इसकी गहराई से जांच करने के लिए कहा गया है। ऐसे कई पहलू हैं जिनकी जांच करने की आवश्यकता है।
सीएम योगी पीड़ितों को लेकर दी जानकारी
सीएम योगी ने अपने बयान में कहा कि हमारी प्राथमिकता बचाव और ऑपरेशन पर ध्यान केंद्रित करना था। कुल 121 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है। वे यूपी, हरियाणा, एमपी और राजस्थान से थे। 121 मृतकों में से 6 अन्य राज्यों के थे। 31 घायल लोगों का इलाज चल रहा है और लगभग सभी लोग खतरे से बाहर हैं।''
न्यायिक जांच का किया वादा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में भगदड़ की घटना की न्यायिक जांच का वादा किया है। उन्होंने कहा कि इसकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश करेंगे। सीएम का कहना है, ''इसके लिए अधिसूचना शाम तक जारी की जाएगी।
कार्यक्रम के आयोजकों पर बरसे CM योगी
घटना पर बोलते हुए यूपी के सीएम ने कहा कि “जब घटना हुई तो धार्मिक कार्यक्रम के आयोजक भाग गए। उन्होंने घटना को छुपाने की भी कोशिश की।”
नारायण हरि का कार्यक्रम 1 घंटे तक चली- SDM
सिकंदराराऊ SDM ने हाथरस डीएम को पत्र लिखकर कहा, “नारायण हरि सरकार दोपहर 12:30 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, और कार्यक्रम एक घंटे तक चला। जब बाबा चले गए, तो लोग उनका आशीर्वाद लेने के लिए उनकी ओर दौड़ने लगे।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मदद का दिया भारोसा
हाथरस भगदड़ हादसे पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। पीएम ने कल अपने भाषण के दौरान शोक व्यक्त किया। केंद्र और राज्य सरकार हरसंभव मदद करेगी।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जायजा लिया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस पुलिस लाइन में हालात का जायजा लिया
अखिलेश यादव का हमला
समाजवादी पार्टी के प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने बुधवार को योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि हाथरस भगदड़ की घटना में हुई जान के नुकसान के लिए योगी को जिम्मेदार ठहराया।
SDP की रिपोर्ट में कई बड़े खुलासे
SDP की रिपोर्ट में कई बड़ी बातों का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो लाख से अधिक भीड़ थी। बाबा सत्संग के बाद बाहर निकला तो पब्लिक दौड़ी थी।