सार

Hathras News: हथरास में बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसर रजनीश कुमार छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। 

Hathras News: हाथरस शहर के बागला डिग्री कॉलेज के भूगोल विभाग के प्रोफेसर और चीफ प्रॉक्टर, डॉ. रजनीश कुमार को कॉलेज की छात्राओं के यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है।

यौन शोषण करने वाला शिक्षक हाथरस से गिरफ्तार

प्रोफेसर की गिरफ्तारी के बाद, एसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि उनके पास से एक मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान एक गुमनाम पत्र प्राप्त हुआ था, जिसके आधार पर 13 मार्च को प्रोफेसर के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया गया था।

 यह भी पढ़ें: बहराइच में गरजे CM योगी, देशद्रोहियों को नहीं मिलेगा नया भारत!

एसपी ने बताई ये बात

पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जानकारी दी है कि आरोपी प्रोफेसर ने अपने मोबाइल फोन और लैपटॉप में एक विशेष सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर रखा था, जिसमें डिवाइस की फ्रंट स्क्रीन बंद दिखाई देती थी, लेकिन पृष्ठभूमि में रिकॉर्डिंग चलती रहती थी। इस सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग करते हुए प्रोफेसर ने साल 2019 में कॉलेज की एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी और इसके बाद 7 या 8 छात्राओं का यौन शोषण किया। उसने इन घटनाओं की रिकॉर्डिंग कर उन्हें ब्लैकमेल करने का काम किया। एसपी ने आगे बताया कि इस मामले में साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया जारी है और गिरफ्तार किए गए प्रोफेसर को जल्द ही न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।