सार
उत्तरप्रदेश | हापुड़ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता ने सारी हदें पार कर दीं। नशे में धुत पिता ने अपने तीन वर्षीय मासूम बेटे को जबरन शराब पिलाई। जब पत्नी ने इसका विरोध किया, तो उसने पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया।
पत्नी को सर्द रात में घर से निकाला
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र के चमरी गांव की है। पत्नी की पिटाई के बाद शराबी पिता ने मासूम को अपनी गोद में लिया और पत्नी को सर्द रात में घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर पुलिस की शरण ली और न्याय की गुहार लगाई।
पुलिस ने दिलाई मासूम की सुरक्षा
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित मां के पास पहुंचाया और मामले की जांच शुरू कर दी।
शराब ने फिर किया परिवार बर्बाद
इस घटना ने एक बार फिर दिखाया कि शराब का नशा किस तरह परिवारों को तबाह कर सकता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े :
पति के दोस्त से आशिक़ी! बुलाया घर फिर...सोनू शर्मा हत्याकांड का खुलासा
सावधान! आप भी तो नहीं पी रहे नकली दूध? मिलावटखोरी का भंडाफोड़, देखें वीडियो