हापुड़ की रात, सन्नाटा और गोलियों की गूंज! मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर नवीन मारा गया, लेकिन क्या ये सिर्फ एनकाउंटर था या पर्दे के पीछे चल रही किसी बड़ी साजिश का हिस्सा? STF और दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के पीछे कई राज अब भी दफ्न हैं…

Lawrence Bishnoi Gang Sharp Shooter Naveen Kumar Encounter: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में मंगलवार रात कुछ ऐसा हुआ जिसने दिल्ली-एनसीआर के क्राइम नेटवर्क को हिला कर रख दिया। यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर नवीन कुमार मारा गया। लेकिन सवाल ये है – क्या ये सिर्फ एक एनकाउंटर था या एक बड़ी प्लानिंग का अंजाम?

20 से ज्यादा मामलों का आरोपी, मौके पर ढेर

नवीन कुमार, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग और हाशिम बाबा गैंग का खास शूटर माना जाता था, हापुड़ के कोतवाली क्षेत्र में STF और दिल्ली पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में मारा गया। उसके खिलाफ दिल्ली और यूपी में मर्डर, मकोका, रंगदारी जैसे गंभीर आरोप दर्ज थे।

लोकेशन चुनने में थी चालाकी या संयोग?

मुठभेड़ का स्थान कोतवाली थाना क्षेत्र का सुनसान इलाका था। क्या पुलिस ने जानबूझकर उस जगह का चयन किया जहां कोई साक्षी ना हो? या नवीन वहीं छिपा हुआ था? अभी तक इस सवाल का जवाब सामने नहीं आया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लंबे समय से वांछित अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए की जा रही रणनीति का हिस्सा थी। नवीन की मौत से पुलिस को बड़ी राहत मिली है, और अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश तेज कर दी गई है।

कौन था नवीन कुमार?

गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला नवीन सिर्फ एक अपराधी नहीं, बल्कि एक संगठित अपराध सिंडिकेट का हिस्सा था। लॉरेंस बिश्नोई और हाशिम बाबा के इशारे पर उसने कई हत्याएं की थीं। उसकी तलाश में यूपी STF और दिल्ली पुलिस लंबे समय से जुटी थीं।

क्या ये था ‘क्लोज्ड चैप्टर’ या नई शुरुआत का संकेत?

एनकाउंटर में नवीन की मौत ने उसके केस को तो खत्म कर दिया, लेकिन उसके मोबाइल, नेटवर्क और गैंग से जुड़े सवाल अब भी जिंदा हैं। क्या इस एनकाउंटर से पुलिस को और भी बड़े लिंक मिलेंगे या ये मामला यहीं दफ्न हो जाएगा?

पुलिस की बड़ी कामयाबी 

संयुक्त टीम की इस कार्रवाई को कानून व्यवस्था की दृष्टि से एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है, और यह मुठभेड़ इसी कड़ी में एक अहम कदम साबित हो रही है।