Encounter In Hapur: हापुड़ के सिंभावली में यूपी-बिहार एसटीएफ और नोएडा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में 50 हजार के इनामी बदमाश डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया गया। उस पर हत्या, लूट समेत दर्जनों संगीन मुकदमे दर्ज थे।
STF Operation Uttar Pradesh: हापुड़ के सिंभावली इलाके की रात रविवार को अचानक गोलियों की आवाज़ से गूंज उठी। वजह थी एक ऐसा ऑपरेशन, जिसमें उत्तर प्रदेश STF, बिहार STF और सिंभावली पुलिस ने मिलकर 50 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव उर्फ सूरज यादव को मुठभेड़ में मार गिराया। डब्लू यादव लंबे समय से फरार चल रहा था और बिहार से लेकर यूपी तक पुलिस को उसकी तलाश थी।
कौन था डब्लू यादव और क्यों था इतना खतरनाक?
बिहार के बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के ज्ञानडोल गांव का रहने वाला डब्लू यादव एक शातिर और पुराना अपराधी था। उसके खिलाफ दो दर्जन से ज़्यादा संगीन मुकदमे दर्ज थे, जिनमें लूट, हत्या, रंगदारी जैसे मामले शामिल हैं। उसने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार उर्फ राकेश कदम का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी थी और शव को जमीन में दफना दिया था। इतना ही नहीं, 2017 में उसने गवाही देने वाले महेंद्र यादव की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी।
यह भी पढ़ें: Gola Gokarnnath Stampede: अब छोटी काशी में भीड़ की भगदड़, कई घायल! सामने आई ये लापरवाही
कैसे मिली पुलिस को डब्लू यादव की लोकेशन?
रविवार को नोएडा STF और बिहार STF ने सिंभावली थाने पर पहुंचकर इनपुट साझा किया कि डब्लू यादव इस इलाके में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने बक्सर-मध्य गंगा नहर पटरी पर वाहनों की चेकिंग शुरू की।
कैसे हुआ आमना-सामना और फिर मुठभेड़?
जैसे ही एक संदिग्ध बाइक पर आता दिखाई दिया, पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की। तभी उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन आरोपी जंगल की ओर भाग गया। पीछा करते हुए जब पुलिस ने दोबारा उसे रोका, तो फिर से फायरिंग हुई, जिसमें थाना प्रभारी सुमित कुमार बाल-बाल बचे। जवाबी फायरिंग में डब्लू यादव को गोली लगी और वह घायल हो गया।
अस्पताल में हुई मौत, हथियारों का ज़खीरा बरामद
घायल हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को उसके पास से एक कार्बाइन, एक पिस्टल, एक तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस मिले हैं। मौके पर उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर पूरे ऑपरेशन की जानकारी ली।
CO वरुण मिश्रा ने बताया कि डब्लू यादव एक शातिर अपराधी था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। वह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकता फिर रहा था। STF उसे काफी समय से ट्रैक कर रही थी और आखिरकार यह ऑपरेशन सफल रहा।
यह भी पढ़ें: Avsaaneshwar Temple : करंट लगा... चीखें गूंजीं... बाराबंकी मंदिर में रात 2 बजे मचा कोहराम!