सार
ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश). हर कोई आज के समय में ऑनलाइन फूड ऑडर करके मंगवाता है। रात के दो बजे भी आपको घर बैठे डिलेवरी मिल जाएगी। लेकिन ग्रेटर नोएडा में रहने वाली एक महिला के साथ ऐसा धोखा हुआ कि जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। दरअसल, युवती ने ऑनलाइन खाने के लिए वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन जब उन्होंने बॉक्स ओपन किया तो उनके तो होश ही उड़ गए। क्योंकि उसमें चिकन बिरयानी यानि नॉनवेज था। युवती ने बताया कि वह तो पूर्ण रूप से शुद्ध शाकाहारी है।
एक-दो चम्मच खाने के बाद पता चला यह तो नॉनवेज है…
दरअसल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की रहने वाली युवती छाया शर्मा ने वीडियो जारी कर बताया कि उनके साथ किस तरह ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप स्विग्गी ने धोखा किया है। उन्होंने कंपनी पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। छाया ने कहा नवरात्रि के दिन चल रहे हैं, इसलिए मैंने सिंपल एकदम सादी वेज बिरयानी ऑर्डर किया था। लेकिन मुझे चिकन बिरयानी का ऑर्डर दे दिया गया। युवती ने बताया कि जब मैंने एक-दो चम्मच खाया तब जाकर पता चला कि यह तो नॉनवेज वाली बिरयानी है।
लखनवी कबाब पराठा से मंगाई थी वेज बिरयानी
छाया ने इस पूरे मामले की पुलिस में शिकायत भी की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि मैंने रोज की तरह आम्रपाली लेजर पार्क सोसाइटी के पास एक लखनवी कबाब पराठा नाम के रेस्टोरेंट से खाने के लिए वेज बिरयानी ऑनलाइन मंगवाई थी। लेकिन चिकन बिरयानी देकर मेरे साथ यह किसी ने जानबूझकर किया है। जब मैंने इ रेस्टोरेंट में इसकी शिकायत के लिए कॉल किया तो किसी ने फोन तक नहीं उठाया। तब कहीं जाकर मैंने सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो जारी कर यह मामला उजागर किया है। इतना ही नहीं युवती ने पुलिस शिकायत में ऑर्डर बिल का स्क्रीनशॉट भी लगाया हुआ है। वहीं मामले की जांच कर रहे सेंट्रल नोएडा डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में आया है इसकी जांच चल रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।