gorakhpur to lucknow expressway: गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे 15 जून तक खुलने की उम्मीद है। इससे गोरखपुर से लखनऊ का सफर सिर्फ साढ़े तीन घंटे में पूरा होगा और क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी। उद्घाटन पीएम मोदी या नितिन गडकरी कर सकते हैं।
gorakhpur link expressway inauguration: गोरखपुर से लखनऊ का सफर अब और भी तेज़ और सुगम होने जा रहा है। जिस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल का गेमचेंजर प्रोजेक्ट माना जा रहा है, उसका उद्घाटन अब ज्यादा दूर नहीं है। लगभग तैयार हो चुका यह एक्सप्रेसवे अब अपने अंतिम चरण में है और 15 जून तक चालू होने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
इस हाई-स्पीड सड़क के बनते ही न सिर्फ दूरी घटेगी बल्कि पूरे क्षेत्र को औद्योगिक विकास की नई रफ्तार भी मिलेगी। इस परियोजना की भव्य शुरुआत की तैयारी ज़ोरों पर है और संभावना है कि उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या फिर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करें।
क्यों है गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे इतना खास?
- 120 KM/H की रफ्तार से भर सकेंगे फर्राटा
- 7 फ्लाईओवर, 7 बड़े पुल, 27 छोटे पुल और कुल 101 अंडरपास
- 2 टोल प्लाजा बनकर तैयार
- कुल लंबाई 92 किलोमीटर, फोरलेन डिज़ाइन
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे, NH-27 पर जैतपुर (सहजनवा) से शुरू होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आजमगढ़ जिले के सालारपुर से जुड़ता है। यह सड़क चार लेन की है जिसे भविष्य में छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है। इस पूरे प्रोजेक्ट को तकनीकी रूप से भविष्य के ट्रैफिक लोड को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
यात्रा में बचेगा समय, बढ़ेगा कारोबार
इस एक्सप्रेसवे के खुलते ही गोरखपुर से लखनऊ की दूरी मात्र साढ़े तीन घंटे में तय की जा सकेगी, जो पहले पांच घंटे लगते थे। इससे आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों और उद्योगपतियों को भी बड़ा फायदा होगा। क्षेत्र में औद्योगिक गलियारे की भी प्लानिंग हो चुकी है।
कौन-कौन से जिले होंगे सीधे जुड़े?
- गोरखपुर
- अम्बेडकरनगर
- संतकबीरनगर
- आजमगढ़
ये जिले अब लखनऊ से हाई-स्पीड और बिना किसी ट्रैफिक जाम के सीधे जुड़ सकेंगे। इससे क्षेत्रीय विकास, पर्यटन और निवेश को जबरदस्त बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
पहले तय था 15 अप्रैल, अब तय है 15 जून
पहले इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 15 अप्रैल को होना था लेकिन निर्माण कार्य समय पर पूरा नहीं हो सका। अब कार्य तेजी से चल रहा है और अधिकारियों का दावा है कि 15 जून तक यह पूरी तरह से जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जहां रिंकू-प्रिया कर रहे हैं सगाई, वहां एक रात का किराया सुनकर बड़ी हो जाएंगी आंखें! देखिए अंदर की डिटेल