सार

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के होम डिस्ट्रिक गोरखपुर के बेतियाहाता में जेईई परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में माता-पिता से माफी मांगी। पढ़ें पूरी खबर।

UP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के होम डिस्ट्रिक गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के बेतियाहाता इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जेईई परीक्षा ( JEE Exam) की तैयारी कर रही 18 वर्षीय छात्रा अदिति मिश्रा ने परीक्षा में असफल होने के बाद आत्महत्या कर ली। वह मोमेंटम कोचिंग सेंटर में पढ़ाई कर रही थी और सत्यदीप गर्ल्स हॉस्टल में रह रही थी। उसने यह कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए एक सुसाइड नोट भी लिखा था, जिसमें लिखा था, "सॉरी मम्मी पापा, मुझे माफ़ कर दो... मैं यह नहीं कर सकती..."

JEE Exam के रिजल्ट के बाद सदमे में थी छात्रा

बुधवार को घोषित जेईई परीक्षा के परिणाम के बाद अदिति मानसिक रूप से परेशान थी। परिवार से फोन पर बात करने के बाद उसने अपने पिता से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए भी कहा था। लेकिन देर शाम जब उसकी रूममेट हॉस्टल लौटी, तो कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। जब खिड़की से अंदर झांका, तो उसने देखा कि अदिति स्टोल से बने फंदे से लटकी हुई थी।

यह भी पढ़ें…ट्रैक्टर-ट्रॉली हादसा: 34 श्रद्धालुओं की जान खतरे में, जानें क्या और कैसे हुआ?

छात्रा सुसाइड नोट में लिखा – "मुझे माफ कर दो, मैं यह नहीं कर सकी..."

(JEE Exam) हॉस्टल वार्डन की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया और सुसाइड नोट भी मिला। नोट में अदिति ने लिखा –"सॉरी मम्मी-पापा, मुझे माफ कर दो... मैं यह नहीं कर सकी... यह हमारे रिश्ते का अंत था... आप लोग रोना मत... आपने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं आपके सपने पूरे नहीं कर सकी... छोटी का ध्यान रखना, वह आपके सपने जरूर पूरे करेगी। आपकी प्यारी बेटी - अदिति।" इस बीच, अदिति के माता-पिता को घटना की जानकारी दी गई तो वह बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे।

गोरखपुर एसपी सिटी ने कहा, पोस्टमार्टम के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के सही कारणों की पुष्टि होगी। इस घटना ने एक बार फिर प्रतियोगी परीक्षाओं के मानसिक दबाव को उजागर किया है, जिससे छात्रों की मानसिक सेहत पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें…पहले पत्नी की आंख पर मारा चाकू, फिर काट दिए प्राइवेट पार्ट, इस बात से था नाराज?