सार
International Cricket Stadium in Gorakhpur: गोरखपुर में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, जिसमे 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। ताल नदौर में 106 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है और PWD DPR तैयार कर रहा है।
Gorakhpur International Cricket stadium: गोरखपुर में बनेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों की होगी क्षमता गोरखपुर: पूर्वांचल को जल्द ही एक बड़ा खेल उपहार मिलने जा रहा है। गोरखपुर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम बनाने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन ने इसके लिए ताल नदौर में 106 एकड़ जमीन चिन्हित कर दी है। इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक एक साथ बैठकर मैच का लुत्फ उठा सकेंगे। लोक निर्माण विभाग (PWD) इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार कर रहा है, जिसे जल्द ही स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।
खेल निदेशक ने किया स्थल निरीक्षण
सोमवार को प्रदेश के खेल निदेशक डॉ. आरपी सिंह ने गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर स्थित थाना बेलीपार के पास ताल नदौर में प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्टेडियम निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी करने के निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू हो सके।
यह भी पढ़ें: 66 करोड़ श्रद्धालुओं के बाद, त्रिवेणी संगम का क्या होगा नया अध्याय?
निरीक्षण के दौरान PWD की सहायक अभियंता रश्मि सिंह, अवर अभियंता बीएम यादव, कंसल्टेंट कोलेज डिजाइन मुंबई के विक्रम सिंह, आरएसओ आले हैदर समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। खेल निदेशक ने बैठक कर स्टेडियम निर्माण कार्य की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए।
पहले चरण में 30 हजार दर्शकों की क्षमता
स्टेडियम का निर्माण लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर किया जाएगा। पहले चरण में 30 हजार लोगों की बैठने की व्यवस्था बनाई जाएगी। इसके बाद अन्य सुविधाओं को चरणबद्ध तरीके से जोड़ा जाएगा।
स्टेडियम में मिलेंगी ये अत्याधुनिक सुविधाएं
गोरखपुर का यह क्रिकेट स्टेडियम सिर्फ एक खेल मैदान नहीं होगा, बल्कि इसमें खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए कई आधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं:
- मल्टीपर्पज
- स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
- क्रिकेट एकेडमी एडमिन ब्लॉक
- फूड कोर्ट
- प्रैक्टिस ग्राउंड
यह भी पढ़ें: 19 साल का अब्दुल कैसे बना आतंकी? रचा रहा था Ram Mandir को उड़ाने की तयारी!