15-storey bus stand Lucknow: लखनऊ के गोमतीनगर में बन रहा 15 मंजिला बस अड्डा एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा। 250 करोड़ की लागत से बनने वाले इस अड्डे से 60,000 यात्रियों को फायदा होगा और 1200 बसों का आवागमन होगा।
Gomtinagar bus stand development: लखनऊ के गोमतीनगर में यात्रा का अनुभव अब पूरी तरह बदलने जा रहा है। विभूतिखंड में बन रहा नया 15 मंजिला बस अड्डा अपनी खूबसूरती और सुविधाओं में गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को सीधी टक्कर देगा। करीब 250 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाला यह अत्याधुनिक बस अड्डा दो वर्षों में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा।
1200 बसों का आवागमन, 60 हजार यात्रियों को राहत
इस बहुमंजिला बस अड्डे पर 70 प्लेटफॉर्म होंगे जहां रोजाना 1200 बसें आवाजाही करेंगी। इससे 60,000 यात्रियों को सीधा फायदा होगा। साथ ही, 16 इलेक्ट्रिक बसों के लिए अलग ठहराव और 80 बसों की पार्किंग की भी विशेष व्यवस्था होगी। यह बस अड्डा 60 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बन रहा है।
यह भी पढ़ें: UP Expressway: इस नए एक्सप्रेसवे से गांव बनेंगे मेट्रो सिटी! देखिए पूरा प्लान
एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, शानदार डिजाइन
बस अड्डे की जो नई डिजाइन फाइनल की गई है, वह देखने में शानदार और मॉडर्न लुक देती है। इसे एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए यहां होंगे:
- एसी वेटिंग लाउंज और रेस्टरूम
- शॉपिंग मॉल और फूड प्लाज़ा
- बैंक और एटीएम
- 100 से अधिक शौचालय
- 750 वाहनों की पार्किंग
- कंट्रोल रूम
- डाकघर और पुलिस बूथ
पीपीपी मॉडल से लखनऊ को मिलेंगे तीन हाईटेक बस अड्डे
उत्तर प्रदेश रोडवेज प्रदेशभर में पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर नए बस अड्डे तैयार करवा रहा है। लखनऊ में कुल 454 करोड़ रुपये की लागत से तीन बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम हो रहा है:
- विभूतिखंड बस अड्डा – 250 करोड़
- चारबाग बस अड्डा – 50 करोड़
- अमौसी वर्कशॉप – 154 करोड़
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सामने बस अड्डे की भव्य उपस्थिति
नया बस अड्डा गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार की ओर बनाया जा रहा है। ऐसे में स्टेशन और बस अड्डा दोनों एक ही क्षेत्र में होने से यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रोडवेज के अधिकारियों के अनुसार, "बस अड्डा न केवल आवागमन की सुविधा देगा, बल्कि यह व्यापारिक, सामाजिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी अहम साबित होगा।"
लखनऊ के लोगों के लिए यह प्रोजेक्ट न सिर्फ यात्रा को आसान बनाएगा, बल्कि शहर की छवि को भी आधुनिकता की ओर ले जाएगा। अब बस अड्डा सिर्फ यात्रा का स्थान नहीं, बल्कि एक स्मार्ट ट्रांसपोर्ट हब बनने जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UP में कब बंद रहेंगे स्कूल और दफ्तर? मुहर्रम की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर!