सार
Gold And Silver Price on Holi: वाराणसी में रंगभरी एकादशी पर सोने के दाम बढ़े। 24 कैरेट सोना 540 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ। चांदी के भाव स्थिर रहे।
UP gold-Silver price today: होली से पहले रंगभरी एकादशी के अवसर पर वाराणसी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। सोमवार को बाजार खुलते ही सोने के दाम में 540 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई, जबकि चांदी के भाव स्थिर बने हुए हैं। सोने-चांदी की कीमतों में यह बदलाव टैक्स और उत्पाद शुल्क के उतार-चढ़ाव के कारण होता है।
सोने के दाम में 540 रुपये की तेजी
वाराणसी सर्राफा बाजार में सोमवार को 24 कैरेट सोने की कीमत 540 रुपये बढ़कर 87,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इससे पहले 9 मार्च को इसका भाव 87,310 रुपये था। वहीं, 22 कैरेट सोना भी 500 रुपये की बढ़त के साथ 80,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया, जबकि 7 मार्च को इसका भाव 80,050 रुपये था।
यह भी पढ़ें: सोना तो सोणा पर चांदी भी कम नहीं, जानें साल के आखिर तक कहां पहुंचेंगे Silver के भाव
18 कैरेट सोना 400 रुपये महंगा
सोने के अन्य वेरिएंट्स में भी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली। 18 कैरेट सोना सोमवार को 400 रुपये की तेजी के साथ 65,900 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। विशेषज्ञों का कहना है कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता और हॉलमार्क जांचना जरूरी है, क्योंकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध माना जाता है।
वहीं सोने की कीमतों में उछाल के बावजूद चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। सोमवार को चांदी का भाव 99,000 रुपये प्रति किलो रहा, जो कि 7, 8 और 9 मार्च को भी यही था।
बाजार में आगे भी रहेगा उतार-चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के संरक्षक विजय तिवारी ने एक निजी चैनल को बताया कि मार्च के महीने में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है और आने वाले दिनों में भी यह ट्रेंड जारी रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: UP Gold-Silver Prices Today : सोना-चांदी के दाम हुए धड़ाम! जानिए अपने शहर का दाम