Ghaziabad Crime News: ब्रिज विहार स्थित मानसी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े दो बदमाशों ने स्विग्गी-ब्लिंकिट की टीशर्ट पहनकर 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और कैश लूट लिया। वारदात सीसीटीवी में कैद, पुलिस ने जांच तेज की।
Ghaziabad Jewellery Shop Robbery : गुरुवार दोपहर गाजियाबाद के ब्रिज विहार इलाके में मानसी ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूट की वारदात ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यह सब कुछ दिनदहाड़े हुआ, जब दुकान के मालिक कुछ देर के लिए बाहर गए थे। अंदर मौजूद उनके बेटे और कर्मचारी के सामने ही दो हथियारबंद लुटेरे गहने समेटकर फरार हो गए।
'स्विग्गी और ब्लिंकिट' की टीशर्ट में आए लुटेरे, असली या भेस?
सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि लुटेरों ने जिस चालाकी से खुद को पेश किया, वह पुलिस के लिए भी चुनौती बन गई है। दोनों लुटेरे फूड डिलीवरी एप्स-स्विग्गी और ब्लिंकिट- की टीशर्ट पहनकर दुकान में घुसे, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। जैसे ही उन्होंने बंदूकें निकालीं और कर्मचारियों को धमकाया, माहौल पूरी तरह बदल गया।
यह भी पढ़ें: UP पुलिस के लिए खुशखबरी! CM योगी ने खोला 11 मंजिला बैरक, 30 बेड का अस्पताल भी
कब और कैसे दिया वारदात को अंजाम?
यह घटना दोपहर करीब 3:30 बजे की है। दुकान में उस वक्त मालिक नहीं थे। उनके बेटे शुभम वर्मा और एक नौकर ही मौजूद थे। दोनों लुटेरे अचानक दुकान में घुसे, नौकर को धक्का दिया और पिस्तौल निकालकर दोनों को धमकाने लगे। देखते ही देखते वे करीब 20 किलो चांदी, 125 ग्राम सोना और 20,000 रुपये कैश लेकर फरार हो गए।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह लुटेरे बैग में गहने भरते हैं, गालियां देते हैं और किसी फिल्मी सीन की तरह तेजी से निकल जाते हैं। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस लापरवाही पर सवाल भी उठा रहे हैं।
पुलिस का दावा: जल्द ही गिरफ्त में होंगे लुटेरे
घटना के तुरंत बाद लिंक रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। डीसीपी ट्रांस हिंडन ज़ोन, निमिष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और मामले का खुलासा होगा।
यह भी पढ़ें: 'निकाह के लिए बनो मुसलमान', फिर छोड़ गई सना, अब फूट-फूटकर रो रहा पीयूष