सार
गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। 1 दिसंबर को गुमशुदा हुए गजराज का शव 3 दिसंबर को ग्रीन बेल्ट इलाके से बरामद हुआ। पुलिस ने जांच के दौरान यह खुलासा किया कि गजराज की हत्या उसकी पत्नी कपूरी ने अपने प्रेमी जय कुमार राउत के साथ मिलकर करवाई थी। इस मर्डर के पीछे प्रेम संबंधों में आई रुकावट और गजराज द्वारा अपनी पत्नी और प्रेमी के रिश्ते को पकड़ लेने का मामला था।
प्रेम संबंधों के चलते हुआ खून का खेल
पुलिस के मुताबिक, गजराज अपनी पत्नी कपूरी और बेटे के साथ कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था। इसी कॉलोनी में कपूरी का प्रेमी जय कुमार राउत रहता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, और यह संबंध गजराज के लिए परेशानी का कारण बन गए थे। जब गजराज को इस बारे में पता चला, तो उसने अपनी पत्नी और प्रेमी से मिलने वाली बातचीत पर एतराज जताया और कमरे बदलने का निर्णय लिया।
हालांकि, गजराज के इस कदम के बावजूद दोनों का संपर्क कायम रहा और वे छिपकर मिलते रहे। एक दिन गजराज ने अपनी पत्नी को जय के साथ देखा, और इस पर वह बुरी तरह गुस्से में आ गया। गुस्से में आकर उसने दोनों को खूब लताड़ा और इससे आहत होकर जय और कपूरी ने गजराज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
यह भी पढ़ें : क्यों फूट-फूट कर रोने लगे Ayodhya सांसद Awadhesh Prasad? वीडियो वायरल
हत्या की योजना और पुलिस की कार्रवाई
कपूरी और जय ने मिलकर गजराज की हत्या कर दी। हत्या के बाद कपूरी घर लौट आई और बेटे के साथ रहने लगी, जबकि जय नेपाल भाग गया। पुलिस ने जय के खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया और उसकी तलाश शुरू की। बाद में, स्वाट टीम और इंदिरापुरम पुलिस ने जय को गाजियाबाद में दबोच लिया। पूछताछ में उसने हत्या की पूरी कहानी सुनाई और पुलिस ने कपूरी को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी
इंदिरापुरम पुलिस के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 3 दिसंबर को रोहित नामक युवक ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके पिता का शव जंगल में पाया गया था। पुलिस ने जांच के बाद यह खुलासा किया कि हत्या में जय कुमार राउत और कपूरी का हाथ था। जय और कपूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी जय ने बताया कि घटना के दिन वह कपूरी से मिलने के लिए जंगल में गया था, और तभी गजराज वहां पहुंच गया। रंगे हाथ पकड़े जाने के डर से दोनों ने मिलकर गजराज की हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें : मौत के बाद भी होता रहा इलाज! हकीकत में बदल गई फिल्म की कहानी