सार
गाजियाबाद। एक नवविवाहिता के साथ हैवानियत की हदें पार कर देने वाला मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र की इस घटना ने इंसानियत को झकझोर कर रख दिया है। 10 लाख रुपये दहेज के लिए शादीशुदा महिला को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए गए हैं। पति की दरिंदगी का आलम यह था कि उसने अपनी पत्नी के शरीर पर गर्म चाय फेंकी, नग्न कर बेल्ट से पिटाई की और जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए।
फरवरी में हुई शादी, शादी के अगले दिन से शुरू हुआ अत्याचार
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 19 फरवरी 2023 को नंदग्राम निवासी युवक से हुई थी। शादी के अगले ही दिन से उसे 10 लाख रुपये दहेज के लिए परेशान किया जाने लगा।
यह भी पढ़ें : DM से बेटी ने की पिता की ऐसी शिकायत! चौक गए डीएम! पिता को भी झुकना पड़ा!
भाइयों की मालिश करने से इनकार करने पर गर्म चाय फेंकी
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि 31 मई को उसके पति ने उससे भाइयों की मालिश करने को कहा। जब उसने इनकार किया, तो पति ने गर्म चाय फेंक दी और रात को बेल्ट से नग्न कर पिटाई की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जुलाई में ससुर ने उसके साथ छेड़खानी की। जब उसने यह बात पति को बताई, तो पति ने दीवार पर सिर मारकर घायल कर दिया। बेहोश होने के बाद जब पीड़िता को होश आया, तो सास और ससुर ने उसे जान से मारने की धमकी दी।
महिला आयोग की दखल के बाद दर्ज हुआ केस
पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई न होने पर महिला आयोग से संपर्क किया। आयोग के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने पति, ससुर, सास और दो देवरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस पूरी घटना पर ACP कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने कहा, “मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्रवाई होगी।”
यह भी पढ़ें : GF के परिवार का मर्डर करने प्रेमी ने हायर किया किलर, लेकिन सब उल्टा हो गया