सार
Milkipur by election 2025 मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की शानदार जीत। सीएम योगी की रणनीति कामयाब, सपा का पीडीए फॉर्मूला फेल। राम मंदिर के बाद फैजाबाद हार से उबरी BJP।
Five reasons Why Samajwadi party loses in Milkipur by election 2025 : उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रणनीति का करिश्मा देखने को मिला। बीजेपी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने भारी मतों से जीत दर्ज की, जिससे साफ हो गया कि सीएम योगी की चुनावी सिपहसलारों के साथ बनाई गई रणनीति पूरी तरह कारगर रही। राम मंदिर निर्माण के बाद भी फैजाबाद लोकसभा सीट की हार से जो झटका लगा था, उसे मिल्कीपुर जीत से संभालने में बीजेपी पूरी तरह सफल रही।
योगी की रणनीति ने दिलाई बड़ी जीत
मिल्कीपुर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ का फॉर्मूला बेअसर साबित हुआ। बीजेपी की चुनावी रणनीति इतनी मजबूत रही कि सपा पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटों को अपने पक्ष में साधने में पूरी तरह विफल रही। पंचायत स्तर पर बीजेपी ने हर वर्ग को साधते हुए जीत की मजबूत नींव रखी।
यह भी पढ़ें : Prayagraj : पोर्न देखने के बाद किया खतरनाक एक्सपेरिमेंट, Private Part में फंस गई बोतल! फिर…
BJP की जीत के पीछे ये रहे बड़े कारण:
- प्रत्याशी का चयन: बीजेपी ने सटीक रणनीति के तहत नया चेहरा मैदान में उतारा, जिससे जनता का भरोसा बना।
- संगठन की मजबूत पकड़: पूर्व सांसद लल्लू सिंह और स्थानीय नेताओं ने चुनावी रणनीति को बखूबी लागू किया।
- बूथ मैनेजमेंट: पंचायत स्तर पर विपक्ष को साधते हुए वोटरों को बूथ तक लाने की कारगर योजना बनाई गई।
- संघ की सक्रियता: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और उससे जुड़े आनुषांगिक संगठनों की अहम भूमिका ने जीत को पक्का किया।
सपा को हार की वजहें बनीं ये 5 बड़ी गलतियां
- परिवारवाद का ठप्पा: सपा खुद को परिवारवाद के आरोप से मुक्त करने में नाकाम रही।
- अपना वोटबैंक नहीं संभाल पाई: यादव वोटरों को जोड़ने में पार्टी विफल रही।
- पीडीए गठजोड़ बिखर गया: पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वोट एकजुट नहीं हो पाए।
- नेताओं के विवादित बयान: सपा नेता जनता के मूड को भांपने में चूक गए और बयानों से नुकसान हुआ।
- स्थानीय स्तर पर रणनीति की कमी: बीजेपी के आक्रामक प्रचार का मुकाबला करने की सपा के पास कोई ठोस योजना नहीं थी।
क्या कहती है ये जीत?
मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी की जीत से साफ हो गया है कि लोकसभा में ख़राब प्रदर्शन के बाद भी योगी आदित्यनाथ की पकड़ यूपी में बेहद मजबूत बनी हुई है। बीजेपी ने इस उपचुनाव को पूरी रणनीति के साथ लड़ा और हर स्तर पर सपा को मात देने में कामयाब रही।
यह भी पढ़ें : मासूम ने किया दादी को Video Call पर दिखाया खौफनाक मंजर, बोली- पापा ने मम्मी को..