सार
मैनपुरी से एक अजीब मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपने जीजा को साली को चाट खिलाते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया और गुस्से में बीच सड़क पर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
मैनपुरी के थाना घिरोर के गोल चक्कर के पास एक अजीब और दिलचस्प घटना सामने आई है। यहां एक ससुर ने जीजा को बीच सड़क पर चप्पलों से पिटाई कर दी। युवक अपनी साली को चाट खिलाने बाजार लेकर गया उसी वक्त उसका ससुर भी वहां पहुंच गया और युवक की पिटाई कर दी। ये देख आस-पास के लोग बीच बचाव के लिए वहां पहुंचे।
बीच सड़क पर ससुर ने की दामाद की धुनाई
युवक थाना कुरावली क्षेत्र का निवासी है और उसकी ससुराल थाना घिरोर क्षेत्र में है। शादी को 8-10 साल हो गए थे, लेकिन अभी तक उनके घर में कोई संतान नहीं हुआ। सोमवार को युवक अपनी ससुराल आया और अपनी साली को चाट खिलाने के लिए गोल चक्कर के पास ले गया। इस दौरान ससुर को इसका पता चल गया, और वह भी गोल चक्कर के पास पहुंचे। वहां पहुंचते ही उन्होंने दामाद को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। यह देख वहां भीड़ जमा हो गई और कुछ लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: 700 साल पुराना किला, हेलीपैड और क्रिकेट पिच, कीमत लगी 225 करोड़
साली को छोड़ भागा जीजा
स्थिति बढ़ते देख युवक अपनी साली को वहीं छोड़कर अपनी बाइक से फरार हो गया। हालांकि, इस घटना को लेकर अब तक किसी पक्ष ने थाने में कोई तहरीर नहीं दी है।