सार

Delhi stampede impact on Mahakumbh 2025: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ के बाद कई ट्रेनें रद्द, प्रयागराज में फंसे हजारों श्रद्धालु। बसों में भीड़, टिकटों के दाम आसमान छू रहे हैं।

Prayagraj train cancellations Due to Delhi Stampede: संगम में पुण्य स्नान कर लौटने की तैयारी कर रहे श्रद्धालुओं के लिए दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ नई मुसीबत बन गई है। भगदड़ के कारण कई ट्रेनों के निरस्त होने से प्रयागराज से दिल्ली और अन्य शहरों को जाने वाले हजारों यात्री स्टेशन पर फंसे हुए हैं। रविवार को संगम में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को सोमवार सुबह रेलवे से मैसेज मिला कि उनकी ट्रेन कैंसिल हो गई है, जिससे उनके सामने अब घर वापसी की समस्या खड़ी हो गई है।

Prayagraj Railway Station पर अफरा-तफरी का माहौल

रेलवे ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना मिलते ही प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर हंगामा मच गया। दिल्ली, लखनऊ, वाराणसी, पटना और अन्य शहरों से आए श्रद्धालु अब घर लौटने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। बसों में भी जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है, जिससे टिकट के दाम सामान्य से कई गुना अधिक वसूले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रेल अधिकारी ने बताया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे में कैसे हुई मौतें?

Reservation Coach में भी सीट पर कब्जा

यात्रियों को केवल ट्रेनों के रद्द होने की समस्या नहीं झेलनी पड़ रही, बल्कि जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें भी स्थिति बेहद खराब है। जिन यात्रियों ने पहले से आरक्षित टिकट लिया था, उन्हें भी अपनी सीट तक पहुंचने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। सामान्य कोचों में इतनी भीड़ है कि लोग आरक्षित कोच में भी जबरदस्ती घुस रहे हैं।

रेलवे प्रशासन से अतिरिक्त ट्रेनों की मांग

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यात्रियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन पर अतिरिक्त ट्रेनों के संचालन का दबाव बढ़ गया है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। प्रशासन का कहना है कि हालात का जायजा लिया जा रहा है और आवश्यकतानुसार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा सकती हैं।

यह भी पढ़ें: New Delhi railway station stampede: 18 की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक, मायावती बोली…