सार

यूपी के अमरोहा में एक युवक को विवाहित युवती से इश्क करना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर बात कर युवक ने महिला को मिलने के लिए बुलाया लेकिन विवाहिता से पहले उसकी सास वहां पहुंच गई और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी।

संभल के रहने वाले युवक को बिजनौर जिले की एक विवाहिता से प्यार हो गया। रविवार को प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बुलाया लेकिन विवाहिता से पहले उसकी सास और परिवार के अन्य सदस्य वहां पहुंच गए। सास ने युवक को देखते ही चप्पलों से उसकी पिटाई शुरू यूपी के अमरोहा में एक युवक को विवाहित युवती से इश्क करना महंगा पड़ गया। फेसबुक पर बात कर युवक ने महिला को मिलने के लिए बुलाया लेकिन विवाहिता से पहले उसकी सास वहां पहुंच गई और चप्पलों से उसकी पिटाई कर दी।कर दी। पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्षों के लोग फरार हो गए।

क्या है पूरा मामला?

ये पूरा मामला नगर में इंद्रा चौक का है। तीन महीने से संभल जनपद के एक गांव निवासी युवक की बात जनपद बिजनौर के एक विवाहिता से हो रही थी। दोनों के बीच खूब बात हो रही थी। दोनों ने एक-दूसरे से प्रेम का इजहार कर लिया था। लड़के ने लड़की को मिलने के लिए गजरौला बुलाया था, लेकिन इस बात की भनक ससुरालवालों को लग गई।

यह भी पढ़ें: रिश्ता खत्म करने को तैयार न हुआ तो महिला ने प्रेमी को मारा, मिली फांसी की सजा

सड़क पर की चप्पलों से पिटाई

युवक और विवाहिता कॉल पर एक-दूसरे से लगातार संपर्क में थे। उस दौरान महिला के ससुरालवाले भी उसके साथ थे। प्रेमी ने खुद को इंद्रा चौक पर खड़ा बताया। तभी एक कार आकर उसके पास रुकी और उसमें से विवाहिता की सास व अन्य लोग उतरे। उन्होंने युवक को पहचानते ही सरेआम मारपीट शुरू कर दी। विवाहिता की सास ने उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। घटना को देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने मारपीट का कारण पूछा, तो विवाहिता की सास ने पूरी बात बताई। भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए।