new corona cases in Lucknow: यूपी में कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है। लखनऊ समेत कई जिलों में मामले बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। बुखार, जुकाम और सांस की तकलीफ जैसे लक्षणों वाले मरीजों की जांच बढ़ा दी गई है।
Rising corona cases Uttar Pradesh: क्या यूपी फिर से कोरोना की चपेट में आने वाला है? लक्षण वही पुराने हैं – बुखार, जुकाम और सांस की तकलीफ, लेकिन इस बार मामला और भी ज्यादा सतर्कता का है। दरअसल, कोविड का नया वैरिएंट अब उत्तर प्रदेश में भी पहुंच चुका है। राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ने लगे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग और शासन की चिंता बढ़ गई है।
लखनऊ में नए वैरिएंट के 4 मामले, बुजुर्ग और युवा दोनों आए चपेट में
लखनऊ में कोविड के नए वैरिएंट के चार मामले सामने आए हैं। ताजा मामला डालीगंज की 78 वर्षीय महिला का है, जिन्हें बीते चार दिनों से बुखार था। जांच के बाद उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इससे पहले गोमतीनगर के एक 20 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। युवक को सर्दी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ थी, जिसके बाद जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।
आशियाना क्षेत्र के दो बुजुर्गों में भी वायरस मिला है। चार दिनों में नए वैरिएंट के चार मरीज सामने आना स्वास्थ्य विभाग के लिए एक चेतावनी की तरह है।
आगरा, नोएडा, गाजियाबाद में भी कोरोना की आहट
लखनऊ के अलावा यूपी के कई अन्य जिलों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। आगरा, नोएडा और गाजियाबाद में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेशभर में कुल 25 नए केस मिले हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 143 हो गई है।
कोरोना की जांच में आई तेजी, होम आइसोलेशन में रखे जा रहे मरीज
सीएमओ कार्यालय के अनुसार, शासन के निर्देशानुसार बुखार, खांसी और जुकाम जैसे लक्षणों वाले मरीजों की कोरोना जांच अनिवार्य की गई है। अगर कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे तत्काल होम आइसोलेशन में भेजा जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग की नई एडवाइजरी जारी, सतर्क रहना जरूरी
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें लोगों से अपील की गई है कि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हाथ मिलाने या भीड़ में शामिल होने से बचें। खासतौर पर बुजुर्ग, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: घर में बंद ताले ने खोली खौफनाक सच्चाई, बहन की हत्या कर शव कमरे में दफना गया भाई