मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का हरिद्वार से अपहरण कर मेरठ में 24 घंटे बंधक बनाया गया। अपहरणकर्ताओं ने उनके दोस्तों और परिवार से 8 लाख की फिरौती वसूली और फिरौती के पैसों से मेरठ में जेवर खरीदे।

मेरठ। देश के मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल को एक हरिद्वार से शो के बहाने दो दिसंबर को अगवा कर लिया गया था। अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मेरठ लाकर 24 घंटे तक बंधक बनाकर रखा था। जानकारी के अनुसार इस दौरान उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर, उनके दोस्तों और परिवार से ऑनलाइन ₹8 लाख की फिरौती वसूली गई।

बता दें की सुनील पाल दो दिसंबर की रात हरिद्वार में एक शो में परफॉर्म करने आए थे। इसी दौरान पांच-छह अपहरणकर्ताओं ने उन्हें दिल्ली में अगवा कर लिया। आरोपियों ने उन्हें कार में बिठाकर मेरठ लाए और किसी अज्ञात घर में बंद कर दिया।

फिरौती से खरीदी ज्वेलरी

अपहरणकर्ताओं ने उनकी पहचान का फायदा उठाते हुए उनके आधार और पैन कार्ड का इस्तेमाल किया। उनकी मौजूदगी में मेरठ के ज्वेलर्स से करीब ₹6.25 लाख के आभूषण खरीदे गए।

  • सदर क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वेलर्स से: ₹4 लाख
  • लालकुर्ती के अक्षित सिंघल की दुकान से: ₹2.25 लाख

भुगतान सुनील पाल के मोबाइल से ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए किया गया। आभूषण खरीदने के बाद अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मेरठ की एक सड़क पर छोड़ दिया और फरार हो गए।

जांच जारी, सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही

मुंबई के सांताक्रुज थाने में मामला दर्ज होने के बाद, मेरठ पुलिस ने जांच शुरू की। मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने कहा,"हमें घटना की जानकारी मिली है, लेकिन सुनील पाल या उनके परिवार की तरफ से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।"

Scroll to load tweet…

ज्वेलर्स ने दी जानकारी

लालकुर्ती के ज्वेलर अक्षित सिंघल को मुंबई पुलिस की कॉल और उनके खाते फ्रीज होने के बाद घटना की जानकारी हुई। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। घटना के बाद सुनील पाल की ओर से कोई बयान नहीं आया है, जिससे मामले में कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस उनकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रही है।

यह भी पढ़े : 

गुरुजी या गैंगस्टर? शिकायत पर शिक्षक ने निकाला चाकू,फिर...! वीडियो वायरल

पत्नी ने घर बेचने से किया इनकार, पति-बेटेने पीट-पीटकर मार डाला