गोरखपुर में ओवरब्रिज लोकार्पण के बाद सीएम योगी ने पूर्ववर्ती सरकारों पर माफिया संरक्षण का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यूपी अब बीमारू नहीं, रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है और प्रदेश विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर व जनकल्याण की नई पहचान बना चुका है।

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए पूर्ववर्ती सपा सरकार और उसके मुखिया पर माफिया से संबंधों को लेकर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहचान पर संकट खड़ा करने वाले माफिया को पालने वाले कौन लोग हैं, यह जनता भली-भांति जानती है। आज जो लोग आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं, उनकी माफिया के साथ तस्वीरें टीवी चैनलों पर दिखाई दे रही हैं। वे माफिया से गिफ्ट लेते नजर आ रहे हैं। यही वे लोग हैं जिन्होंने प्रदेश की छवि पर बदनुमा दाग लगाया था और हर जिले में माफिया पालकर “वन डिस्ट्रिक्ट, वन माफिया” की व्यवस्था बना दी थी।

गोरखनाथ ओवरब्रिज लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम 137.830 करोड़ रुपये की लागत से बने गोरखनाथ ओवरब्रिज के लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार के तहत विरासत, विकास और जनकल्याण के कार्यों का उल्लेख किया और पूर्ववर्ती सरकारों पर विकास की जगह माफिया को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।

'पूर्व की सरकार की नीयत खराब थी': सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पूर्व की सरकार की नीयत खराब थी। विकास के लिए आए पैसे का बंदरबाट हुआ। परिवार का खजाना भरने के चक्कर में प्रदेश का खजाना खाली कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जो लोग केवल परिवार तक सीमित हों, उनसे विकास की उम्मीद नहीं की जा सकती। वर्ष 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में यही स्थिति थी।

अब बीमारू नहीं, रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है उत्तर प्रदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब नीयत साफ होती है तो परिस्थितियां भी सहयोग करती हैं। सकारात्मक सोच और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य नहीं, बल्कि रेवेन्यू सरप्लस स्टेट बन चुका है।

प्रदेश का खजाना अब जनता के लिए काम कर रहा है

सीएम योगी ने कहा कि पहले प्रदेश का खजाना एक परिवार के नाम पर खाली हो जाता था, लेकिन अब वही खजाना इंफ्रास्ट्रक्चर, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज, पेंशन योजनाएं, कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना, पीएम मातृ वंदना योजना, मुफ्त राशन और रसोई गैस के रूप में सीधे जनता तक पहुंच रहा है।

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को मिली नई पहचान

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने भारत को वैश्विक पहचान दिलाई है। आज “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” का संदेश पूरी दुनिया में गूंज रहा है। भारत जो कहता है, दुनिया उसका अनुसरण करती है। डबल इंजन सरकार ने विकास के साथ गरीब कल्याणकारी योजनाओं को भी निरंतर आगे बढ़ाया है।

नई आभा से चमक रहा उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने कहा कि साढ़े आठ साल पहले उत्तर प्रदेश पहचान के संकट से जूझ रहा था। आज प्रदेश नई आभा से चमक रहा है। उत्तर प्रदेश अब विरासत और विकास का बेहतरीन केंद्र बन चुका है। यह नई पहचान डबल इंजन की भाजपा सरकार की देन है।

पहले गोरखपुर और यूपी को हेय दृष्टि से देखा जाता था

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ साल पहले गोरखपुर की पहचान बीमारी, गंदगी, अराजकता, माफियागिरी, बिजली संकट और बुनियादी सुविधाओं की कमी से जुड़ी थी। गोरखपुर और उत्तर प्रदेश के नाम पर बाहर लोग हेय दृष्टि से देखते थे और यहां के नागरिक पहचान के संकट से जूझ रहे थे।

आज गोरखपुर में विकास की नई तस्वीर

सीएम योगी ने कहा कि आज गोरखपुर में बंद पड़ा खाद कारखाना फिर से चल रहा है। शहर की जगमगाती रोशनी नए भारत और नए उत्तर प्रदेश का एहसास कराती है। गोरखपुर एयरपोर्ट के पास एम्स स्थापित हुआ है। बीआरडी मेडिकल कॉलेज, जिसे बेचने की कोशिश हुई थी, आज आधुनिक इलाज का केंद्र बन चुका है।

रामगढ़ताल बना पर्यटन केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि रामगढ़ताल, जो पहले अपराध और गंदगी का केंद्र था, आज प्रदेश का प्रमुख पर्यटन स्थल बन चुका है। सपा सरकार के दौरान यहां अराजकता थी, लेकिन अब यह शहर की पहचान बन गया है।

माफिया, मच्छर और बीमारी से मुक्त हुआ गोरखपुर

सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर अब माफिया, मच्छर और बीमारी से मुक्त हो चुका है। इंसेफेलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया गया है। सड़क, एक्सप्रेसवे और फोरलेन कनेक्टिविटी से लखनऊ और वाराणसी की दूरी अब काफी कम हो गई है।

प्रदेश के सभी महानगरों का हो रहा समग्र विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर की तरह ही अयोध्या, काशी और प्रयागराज का भी कायाकल्प हुआ है। अयोध्या अब त्रेतायुग का एहसास कराती है। काशी देश की आध्यात्मिक राजधानी बन चुकी है। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान 66 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे और सभी यूपी की प्रशंसा कर लौटे।

अब 'वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया' नहीं, 'वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज'

सीएम योगी ने कहा कि जहां पहले वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया था, अब वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज है। पूर्वी यूपी सहित प्रदेश के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज स्थापित हो चुके हैं और बलिया में भी जल्द मेडिकल कॉलेज बनेगा।

शीतलहर को लेकर सीएम योगी की जनता को सलाह

मुख्यमंत्री ने अभिभावक की भूमिका निभाते हुए लोगों को शीतलहर से बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सरकार अलाव, कंबल वितरण और रैन बसेरों की व्यवस्था कर रही है। अनावश्यक यात्रा से बचें, ऊनी कपड़े पहनें और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सकीय सलाह लें।

सीएम योगी के विजन की वैश्विक चर्चा: सांसद रविकिशन

सांसद रविकिशन शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। उनके नेतृत्व में यूपी में 45 लाख करोड़ रुपये का निवेश धरातल पर उतर चुका है और 15 लाख करोड़ रुपये का निवेश जल्द आने वाला है। नौ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है।

गोरखनाथ ओवरब्रिज से यातायात को बड़ी राहत

गोरखनाथ ओवरब्रिज के चालू होने से गोरखनाथ मंदिर मार्ग पर यातायात सुगम हो गया है। समानांतर बने नए ओवरब्रिज से आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते मिल गए हैं। ओवरब्रिज पर व्यू कटर लगाए गए हैं, जिससे आसपास के घरों की निजता और शांति बनी रहेगी।