- Home
- States
- Uttar Pradesh
- धर्मांतरण, साइबर क्राइम और आतंकी नेटवर्क पर CM योगी का प्रहार, पुलिस को फ्री हैंड
धर्मांतरण, साइबर क्राइम और आतंकी नेटवर्क पर CM योगी का प्रहार, पुलिस को फ्री हैंड
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस मंथन 2025 में सोशल मीडिया, साइबर क्राइम, धर्मांतरण, आतंकी गतिविधियों और गो-तस्करी पर जीरो टॉलरेंस नीति का एलान किया। पुलिस और इंटेलिजेंस तंत्र को तकनीकी रूप से मजबूत करने के निर्देश दिए।

‘पुलिस मंथन 2025’ का समापन: सीएम योगी का कड़ा संदेश
बदलते दौर में अपराध के नए स्वरूप और बढ़ती डिजिटल चुनौतियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस को साफ संदेश दिया है, कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा। ‘पुलिस मंथन’ वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सम्मेलन–2025 के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया, साइबर अपराध, संगठित अपराध, धर्मांतरण और सीमा सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों पर सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की शांति, सौहार्द और सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत तत्काल और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
सोशल मीडिया और साइबर अपराध पर पैनी नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग, फेक अकाउंट, दुष्प्रचार, डीपफेक, डार्कवेब और साइबर अपराध को गंभीर चुनौती बताते हुए पुलिस और इंटेलिजेंस तंत्र को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जातीय और धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने वाले किसी भी कंटेंट पर तुरंत संज्ञान लिया जाए। जाति या धर्म के नाम पर अराजकता फैलाने, पुलिस पर दबाव बनाने या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ किसी भी तरह की ढिलाई न बरती जाए। मुख्यमंत्री ने महापुरुषों के नाम का दुरुपयोग कर बनाए जा रहे संगठनों की गहन जांच कर उनके नेटवर्क को ध्वस्त करने के निर्देश भी दिए।
धर्मांतरण और संगठित नेटवर्क पर सख्ती
सीएम योगी ने धार्मिक कन्वर्जन को एक संगठित चुनौती बताते हुए कहा कि बलरामपुर जैसी घटनाएं इस बात का संकेत हैं कि ऐसे प्रयास योजनाबद्ध तरीके से किए जा रहे हैं। उन्होंने पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसियों को निर्देश दिया कि धर्मांतरण से जुड़ी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जाए और सोशल मीडिया आधारित इंटेलिजेंस को और मजबूत किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को प्रारंभिक स्तर पर ही प्रभावी ढंग से रोका जाए, ताकि प्रदेश में शांति और सामाजिक संतुलन बना रहे।
सीमा सुरक्षा, आतंकवाद और नशे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई
मुख्यमंत्री ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से लगी सीमाओं से उत्पन्न हो रही चुनौतियों पर चिंता जताते हुए सीमा निगरानी को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अनुदानित धर्मांतरण रैकेट, आतंकी गतिविधियों और नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, वित्तीय ट्रेल और आधुनिक तकनीक के प्रभावी उपयोग पर जोर दिया। साथ ही गो-तस्करी के मामलों में केवल गिरफ्तारी नहीं, बल्कि पूरे नेटवर्क और उसके मास्टरमाइंड पर प्रहार की रणनीति अपनाने को कहा।
सम्मान और समीक्षा: उत्कृष्ट पुलिसकर्मियों का हुआ अलंकरण
पुलिस मंथन के दूसरे दिन आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, इंटेलिजेंस, आतंकवाद-रोधी रणनीति और संगठित अपराध जैसे विषयों पर विस्तृत प्रस्तुतिकरण हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पदक अलंकरण समारोह में वर्ष 2022 से 2025 तक उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को नई ऊंचाई देने में पुलिस की भूमिका सराहनीय है और सरकार हर स्तर पर पुलिस बल को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

