सार
दोनों परिवारों, दूल्हे और दुल्हन की रज़ामंदी से ही शादी होती है। इसके लिए काफ़ी समय लगता है। लेकिन शादी टूटने के लिए किसी ख़ास वजह की ज़रूरत नहीं होती। पिछले दिनों यूपी में एक दूल्हा पुराना गाना सुनकर अपनी पुरानी प्रेमिका को याद करके मंडप से उठकर चला गया था, जिससे शादी टूट गई। अब फिर से यूपी से एक और शादी टूटने की खबर आ रही है।
मामला यूपी के भदोही का है। बारात के साथ आए दूल्हे और उसके परिवार का दुल्हन के परिवार ने स्वागत किया और उन्हें मंडप तक ले गए। मेहमानों से बातचीत के बाद दूल्हा मंडप में दुल्हन का इंतज़ार करने लगा। जयमाला के लिए दुल्हन भी मंडप में आ गई। खुशी-खुशी अपनी सहेलियों से बातें करती हुई दुल्हन जैसे ही मंडप में पहुंची, उसने दूल्हे को देखते ही ज़ोर से चिल्लाते हुए कहा, "ये वो नहीं है!" इसके बाद दुल्हन मंडप से उतर गई और शादी से इनकार कर दिया।
इससे मंडप में हंगामा मच गया। दुल्हन के परिवार ने दूल्हे और उसके परिवार को बंधक बना लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दूल्हे के परिवार ने धोखाधड़ी की है। किसी ने पुलिस को बुला लिया। घंटों बाद पुलिस के आने पर दूल्हे और उसके परिवार को छोड़ा गया।