सार

बिजनौर में तीन महीने से लापता किशोर की हत्या का खुलासा, चचेरे भाई ने ही की थी हत्या। शक और पारिवारिक सम्मान के चलते दिया वारदात को अंजाम।

बिजनौर। धामपुर इलाके के मटौरा मान गांव में तीन महीने से गुमशुदा 17 वर्षीय अनमोल की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके अपने चचेरे भाई अमित ने की थी। वजह थी शक और पारिवारिक सम्मान। अमित को शक था कि अनमोल के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे, इसी कारण उसने इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।

लापता होने से हत्या तक: तीन महीने का रहस्य

1 नवंबर को इंटरमीडिएट का छात्र अनमोल रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। परिवार ने काफी खोजबीन की, लेकिन अगले ही दिन उसकी लाश गांगन नदी में तैरती मिली। इस घटना के बाद परिजनों ने धामपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया। हालांकि, पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा, जिससे जांच लंबे समय तक अधर में रही।

तीन महीने की गहन जांच के बाद पुलिस को शक की सुई अनमोल के चचेरे भाई अमित पर जाकर टिक गई। जब अमित से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने सच कबूल कर लिया और पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया।

यह भी पढ़ें : अब लखनऊ में मिलेगा NIGHT SAFARI का मजा! कुकरैल वन के लिए सीएम का प्लान तैयार!

आरोपी अमित ने पुलिस को क्या बताया?

पुलिस पूछताछ में अमित ने स्वीकार किया कि उसे अपने चचेरे भाई अनमोल और पत्नी के बीच अवैध संबंध होने का शक था। उसने बताया कि पहले भी उसने दोनों को कई बार आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। इस बात को लेकर उसने अनमोल को समझाने की कोशिश की, लेकिन अनमोल ने इसे नजरअंदाज कर दिया।

हत्या की रात: जब शक ने ले ली जान

1 नवंबर की रात अमित ने अनमोल को फिर से अपनी पत्नी के साथ संदिग्ध स्थिति में देख लिया। यह देखकर वह आपे से बाहर हो गया। गुस्से में उसने अनमोल की पिटाई शुरू कर दी और फिर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद अमित ने पूरे दिन लाश को घर में छिपाकर रखा। इस दौरान जब अनमोल के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे, तो अमित भी उनके साथ नाटक करता रहा। रात में उसने अपने चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को ‘परिवार की इज्जत’ का हवाला देकर अपने साथ मिला लिया। फिर तीनों ने मिलकर खेतों के रास्ते से अनमोल की लाश को गांगन नदी में फेंक दिया।

पुलिस ने कैसे सुलझाया केस?

मामले की जांच में पुलिस को सबसे बड़ा सुराग तब मिला जब कॉल रिकॉर्ड्स और लोकेशन ट्रेसिंग में अमित की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। इसके बाद जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो वह टूट गया और पूरी घटना बयां कर दी। पुलिस ने अमित, उसके चाचा श्रवण और चचेरे भाई अंकित को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को लेकर गांव में सनसनी फैल गई है और लोग इसे ‘भाई द्वारा भाई की निर्मम हत्या’ के रूप में देख रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए चार्जशीट दाखिल की जाएगी

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की भगदड़ साजिश तो नहीं? मेला पार्किंग में लावारिश गाड़ियां मिलने से हड़कंप!