सार
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मुस्लिम युवक सद्दाम ने प्यार के लिए नाम और धर्म बदल लिया और अपनी प्रेमिका के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गया।
इश्क में लोग हद से गुजर जाते हैं। कुछ आशिक कसमें खाते हैं और कुछ कर गुजर जाते हैं। उत्तर प्रदेश के बस्ती में एक युवक ने अपनी हिंदू प्रेमिका से शादी के लिए अपना धर्म और परिवार छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस के हस्तक्षेप के बाद ऐसा हुआ। मुस्लिम युवक सद्दाम ने प्यार के लिए नाम और धर्म बदल लिया और अपनी प्रेमिका के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गया। इस अनोखी शादी ने क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक ने प्यार के खातिर अपना धर्म बदल लिया और हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचा ली। सद्दाम ने अपना नाम बदलकर शिव शंकर रख लिया है।
प्यार के लिए बदला मजहब
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बस्ती के नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सद्दाम ने अपने प्रेम की खातिर अपना नाम बदलकर शिव शंकर सोनी रखा और हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका के साथ शादी की। उन्होंने शिव मंदिर में अपनी प्रेमिका के साथ सात फेरे लिए और वैवाहिक बंधन में बंध गए।
10 साल पहले हुई थी मुलाकात
सद्दाम और अनु की मुलाकात की मुलाकात 10 साल पहले हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। कुछ समय बाद अनु सद्दाम पर शादी करने का दबाव बनाने लगी। लेकिन सद्दाम के परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था और युवक को घर से बेदखल कर दिया। इसके बाद सद्दाम ने अपनी प्रेमिका अनु सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया था। तीन दिन पहले अनु ने एसपी से शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें: फिर से कांपी दिल्ली, पुलिस भवन के सामने नाबालिग पर चाकूओं से वार, दर्दनाक मौत
हिंदू रीति-रिवाज से की शादी
शिकायत के बाद रविवार को सद्दाम ने नगर थाने में आकर अपनी रजामंदी से हिंदू धर्म अपना लिया था। इसके बाद शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लेकर शादी की और अपना नाम बदलकर शिव शंकर सोनी रख लिया। प्रेमी सद्दाम और प्रेमिका अनु, दोनों नगर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। अनु ने कहा अब उनका सपना है कि वो अपना एक घर बनाएं और शिव शंकर के साथ उसमें रहें।