सार

बस्ती में एक गरीब परिवार को 7.33 करोड़ का बिजली बिल मिला, जिससे परिवार की हालत खराब हो गई। केवल एक किलोवाट कनेक्शन वाले परिवार के लिए इतना बड़ा बिल कैसे आया, यह जांच का विषय है।

Basti News : यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग द्वारा एक गरीब व्यक्ति को 7.33 करोड़ रुपये का बिजली बिल थमाने का मामला सामने आया है। बिजली का यह बिल देखकर मोलहु नामक व्यक्ति का दिल की धड़कने बढ़ गई और उसकी हालत खराब हो गई। उसने कहा कि इतने बड़े बिल को चुकाना तो दूर, अपनी पूरी संपत्ति बेचने के बाद भी वह यह रकम जमा नहीं कर पाएंगे।

मोलहु ने 2014 में एक किलोवॉट का बिजली कनेक्शन लिया था, लेकिन दिसंबर 2024 में उन्हें 75 हजार रुपये का बकाया बिल आया। एक महीने बाद जब उनका अगला बिल आया, तो उनकी आँखों का पारा चढ़ गया। उनका नया बिल था 7 करोड़ 33 लाख रुपये। यह देखकर मोलहु को हार्ट अटैक आने की नौबत आ गई।

यह भी पढ़ें : LUCKNOW-KANPUR की मिट जाएगी दूरियां! शुरू होगी ये High Speed Train

बिजली का बिल देखकर मोलहु की हालत हुई खराब

मोलहु के बेटे ने बताया कि जब गांव में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने चेकिंग की तो उन्होंने मोलहु के रजिस्टर्ड नंबर से बिजली का बिल चेक किया। उस वक्त उन्हें बताया गया कि उनका बकाया बिल 7.33 करोड़ रुपये है, और उन्हें इसे तुरंत जमा करने के लिए कहा गया।

मोलहु ने बताया“हमारी पूरी प्रॉपर्टी बेचने के बाद भी हम यह बिल नहीं चुका सकते,”। उन्होंने यह भी कहा कि इस भारी भरकम बिल की वजह से उनकी मां की तबियत भी खराब हो गई।

बिजली विभाग की लापरवाही पर मोलहु ने की शिकायत

मोलहु और उनके बेटे ने शिकायत दर्ज कराई कि उनके घर में केवल एक किलोवॉट का कनेक्शन है, और वे केवल पंखा और बल्ब चलाते हैं, तो 7 करोड़ का बिल आना कैसे संभव है? लेकिन उनकी किसी ने भी मदद नहीं की और उनका हाल बेहाल हो गया।

अधीक्षण अभियंता ने किया संज्ञान, जल्द होगी जांच

इस मामले पर अधीक्षण अभियंता ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया गया है और हरैया के एक्सईएन को सूचना दी गई है। जल्द ही इस गलत बिल को ठीक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ की भगदड़ साजिश तो नहीं? मेला पार्किंग में लावारिश गाड़ियां मिलने से हड़कंप!