Up Fake Pakistani Teacher News : बरेली के फतेहगंज पश्चिमी में तैनात पाकिस्तानी शिक्षिका शुमायला खान से अब बेसिक शिक्षा विभाग 46,88,352 रुपये की वसूली करेगा। यह रकम शुमायला द्वारा फर्जी निवास प्रमाणपत्र के जरिए नौकरी प्राप्त करने के मामले में विभाग की ओर से की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

फतेहगंज पश्चिमी के प्राथमिक विद्यालय माधौपुर में 2015 से सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत शुमायला खान पर आरोप है कि उसने पाकिस्तान से होने के बावजूद भारतीय नागरिकता का झूठा दावा किया और एक फर्जी निवास प्रमाणपत्र के माध्यम से सरकारी नौकरी हासिल की। विभाग द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई कि शुमायला का निवास प्रमाणपत्र त्रुटिपूर्ण था और उसे बनवाने में जानबूझकर जानकारी छिपाई गई थी।

यह भी पढ़ें : अमेरिका से PHD करने वाली लड़की कैसे बन गई साध्वी? जानिए कौन है भगवती सरस्वती?

शिक्षा विभाग करेगा वसूली

सूत्रों के अनुसार, शुमायला खान के खिलाफ विभाग की ओर से 46,88,352 रुपये की वसूली की जाएगी। इसमें उनकी तनख्वाह, भत्ते और दो सालों में प्राप्त बोनस की रकम भी शामिल है। बीते साल उसके प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया था, और अब उसकी सेवा समाप्त कर दी गई है। खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने इस मामले में वित्त एवं लेखाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है, जिससे सत्यापन के बाद वसूली की प्रक्रिया को जल्द शुरू किया जाएगा। पुलिस भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें : 40 लाख सैलरी-400 कर्मचारियों के थे बॉस, अब महाकुंभ में छा गए MTech बाबा