सार

bareilly maanja factory blast : बरेली के बाकरगंज में एक मांझा कारखाने में हुए भीषण धमाके में तीन लोगों की जान चली गई। धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी और आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। पुलिस केमिकल रिएक्शन को हादसे का कारण मान रही है।

Bareilly maanja factory blast : उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह एक भीषण धमाके से पूरा इलाका दहल उठा। किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में स्थित एक मांझा कारखाने में अचानक हुए विस्फोट से कारखाना मालिक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। धमाके की आवाज तीन किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि शवों के चीथड़े उड़ गए और आसपास के मकान भी हिल गए। इस इलाके में करीब आठ साल पहले भी इसी तरह की घटना हो चुकी है, जिससे लोग दहशत में हैं।

धमाके में तीन की मौत, इलाके में दहशत

जानकारी के मुताबिक, बाकरगंज के निवासी अतीक रजा खां अपने मकान के पिछले हिस्से में मांझा बनाने का कारखाना चला रहे थे। शुक्रवार सुबह काम के दौरान अचानक तेज धमाका हुआ, जिससे अतीक रजा और कारीगर फैजान की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना में गंभीर रूप से घायल दूसरे कारीगर सरताज को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया।

यह भी पढ़ें : UP में ईरानी दुल्हन का Superhit Business! सोशल मीडिया पर छाई ईरानी चाय

सिलिंडर नहीं, खतरनाक केमिकल बना धमाके की वजह?

घटना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ टू संदीप कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में पुलिस को सिलिंडर फटने की सूचना मिली थी, लेकिन जांच के दौरान यह दावा गलत निकला।

पुलिस के अनुसार, कारखाने में मांझा बनाने के लिए गंधक और पोटाश जैसे ज्वलनशील रसायनों को मिलाकर मिश्रण तैयार किया जा रहा था। आशंका है कि इन्हीं केमिकल्स की प्रतिक्रिया के कारण यह विस्फोट हुआ। फिलहाल, पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले की गहन जांच कर रही है।

आठ साल पहले भी हुआ था बड़ा हादसा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बाकरगंज इलाके में इससे पहले भी इसी तरह का एक बड़ा धमाका हो चुका है। आठ साल पहले हुए इस हादसे में भी कई लोग हताहत हुए थे। पुलिस और प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि क्या कारखाना अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था और इसमें कोई सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई थी।

यह भी पढ़ें : UP : खुदाई में निकला अरबों का खजाना! भागे-भागे पहुंचे अफसर, उड़ गए होश!