सार
बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके में गुरुवार की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां के गायत्री पीजी में रहने वाले 50 वर्षीय लेखपाल अजय वीर सिंह बिस्तर पर जलकर मौत के शिकार हो गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पड़ोसियों ने धुआं और जलने की महक महसूस की और उनके कमरे में जाकर देखा, जहां वे बिस्तर पर जलते हुए पाए गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह भी पढ़ें : मंत्र पढ़कर बीमारी छूमंतर! यूट्यूब-फोन पर भी इलाज कर देते हैं ये चमत्कारी बाबा!
कौन था मृतक?
कोतवाली प्रभारी अमित पांडे ने बताया कि अजय वीर सिंह, जो कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के टांडा मैदासपुर के निवासी थे, तहसील बहेडी में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। वे सिविल लाइन स्थित गायत्री पीजी में किराए पर अकेले रहते थे। घटनास्थल पर पहुंचे पड़ोसियों ने बताया कि अजय वीर सिंह अत्यधिक शराब और स्मोकिंग के आदी थे।
प्रथम दृष्टया बीड़ी से आग लगने का शक
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार यह घटना बिस्तर पर बीड़ी जलाने से लगी आग के कारण हो सकती है। मृतक की लाश के पास बीड़ी के टुकड़े पाए गए हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आग बीड़ी से लगी। पुलिस ने इस मामले में परिजनों को सूचना दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिलाओं को हो गया प्यार! आपस में रच ली शादी! पढ़िए अनोखी प्रेम कहानी