बरेली में जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ लिखे बैनर लेकर प्रदर्शन हुआ। कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की, पुलिस ने लाठियां चलाई और मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद किया। डीआईजी ने कहा नमाज शांतिपूर्ण रही।

बरेली: शुक्रवार को बरेली में जुमे की नमाज के बाद सड़कों पर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन की घटनाएँ सामने आईं। शहर के अलग-अलग इलाकों में आई लव मोहम्मद लिखे पोस्टर और बैनर लेकर सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरे। खलील स्कूल के पास कुछ शरारती तत्वों ने तोड़फोड़ की, जबकि पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए लाठियां चलाईं और मौलाना तौकीर रजा को नजरबंद कर लिया।

डीआईजी बोले - नमाज शांतिपूर्ण रही

डीआईजी रेंज बरेली अजय कुमार साहनी ने बताया कि जुमे की नमाज पूरी तरह से शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुछ शरारती तत्व माहौल खराब करना चाहते थे, लेकिन उन्हें खदेड़ दिया गया।

श्यामगंज में पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने का प्रयास किया। इस दौरान एसपी क्राइम से नोकझोंक भी हुई, लेकिन जुलूस नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ता गया। स्थिति को देखते हुए श्यामगंज में दुकानों को बंद करवा दिया गया। नौमहला मस्जिद के बाहर भी सैकड़ों लोग जुटे और प्रदर्शन किया। खलील स्कूल के पास कुछ प्रदर्शनकारियों ने वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू करने के लिए लाठियां चलाईं और भगदड़ मची।

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: लखनऊ का वायरल तेंदुआ निकला AI जनरेटेड, मजाक-मजाक में फैली अफवाह! दो गिरफ्तार

शहर में बढ़ाई गई चौकसी, इस्लामिया मैदान को बनाया छावनी क्षेत्र

इत्तेहाद-ए-मिल्लत कौंसिल (आईएमसी) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के एलान के बाद शहर में गहमागहमी का माहौल था। ज्ञापन भेजने और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील के मद्देनजर बृहस्पतिवार शाम से ही शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। शुक्रवार को सुबह से ही इस्लामिया मैदान और बिहारीपुर को छावनी में तब्दील कर दिया गया। श्यामगंज मंडी वाले रोड पर बैरिकेडिंग की गई और भारी फोर्स तैनात की गई। दोपहर होते-होते लोग घरों से निकलकर जुलूस के रूप में सड़कों पर आए।

मौलाना तौकीर ने वीडियो जारी कर कही बातें

मौलाना तौकीर ने वीडियो में कहा कि मीडिया में चल रही खबरें गलत हैं और पुलिस प्रशासन के साथ कुछ मुखबिरों ने मिलकर साजिश रची। उन्होंने कहा कि उनका कार्यक्रम पूरी तरह शांतिपूर्ण है और डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया जाएगा। किसी प्रकार की दिक्कत या बदतमीजी की स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

यह भी पढ़ें: कौन हैं IPS यमुना प्रसाद? जिनके घर से बाथरूम की टोटियां तक चुरा ले गए चोर!