सार
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक ने खुद को पुलिस का दरोगा बताकर पांचवी शादी रचा ली, लेकिन जब उसकी नई दुल्हन ससुराल पहुंची, तो उसका झूठ बेनकाब हो गया। पहले से चार पत्नियों के होते हुए भी उसने आर्य समाज मंदिर में पांचवी शादी की थी। लेकिन जैसे ही नई नवेली दुल्हन को उसकी सच्चाई का पता चला, ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित किया और घर से निकाल दिया।
शादी के नाम पर ठगी, दूल्हे का खेल खत्म
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी, तो आरोपी युवक फरार हो गया। जांच में पता चला कि उस पर पहले से ही रेप का केस दर्ज है, जो उसकी एक्स-गर्लफ्रेंड ने कराया था।
आरोपी ने शादी के लिए दुल्हन के पिता से बारात और कार के नाम पर 15 लाख रुपये भी ठग लिए। शादी से 5 दिन पहले उसने परिजनों से कहा कि उसके पिता का एक्सीडेंट हो गया है, इसलिए वह बारात लेकर नहीं आ सकता। जब लड़की वालों ने दबाव डाला, तो उसने टालमटोल किया और आखिरकार आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली।
यह भी पढ़ें : संगम से शुरू हुई 2000 किलोमीटर की महासंगम यात्रा, नवल किशोर दास का अनोखा संकल्प!
पहुंची ससुराल, खुल गई पोल
शादी के बाद जब दुल्हन ससुराल पहुंची, तो उसे पता चला कि उसका पति दरोगा नहीं बल्कि एक धोखेबाज है। साथ ही, वह पहले से ही चार शादियां कर चुका था। सच्चाई सामने आते ही ससुराल वालों ने नवविवाहिता को प्रताड़ित किया और घर से बाहर निकाल दिया।
फर्जी दरोगा की तलाश में पुलिस
जानकारी की मानें तो,जब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, तो आरोपी युवक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें : यहां रहती है महाकुंभ की वायरल गर्ल "मोनालिसा भोसले" जानिए कैसी है लाइफ