सार

Banke Bihari Mandir Corridor: ठाकुर जी के दर्शन अब होंगे और सुगम! बांके बिहारी कॉरिडोर के निर्माण से श्रद्धालुओं को मिलेगी भीड़ से राहत और बेहतर सुविधाएं। कॉरिडोर में विशाल प्रतीक्षालय, चिकित्सा सेवाएं और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

Vrindavan temple darshan corridor: वृंदावन में ठाकुर जी के दर्शन के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में आते हैं, लेकिन इतनी भीड़ के कारण मंदिर के आसपास कई तरह की परेशानियां सामने आती हैं। खासकर शनिवार-रविवार को मंदिर के बाहर हालात गंभीर हो जाते हैं, जिससे बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे तक असहज हो जाते हैं। इस भीड़ की समस्या को कम करने के लिए लंबे समय से प्रस्तावित बांकेबिहारी कॉरिडोर अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद स्पष्ट रूप ले चुका है।

दर्शन का सुखद अनुभव होगा सहज

कॉरिडोर बनने से भक्तों को मंदिर तक पहुंचने में काफी सुविधा होगी। अब भीड़-भाड़, धक्का-मुक्की जैसी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। बिना किसी बाधा के श्रद्धालु अपने आराध्य की एक झलक पाने में सक्षम होंगे। त्योहारों और विशेष अवसरों पर बच्चों और बुजुर्गों को मंदिर आने से रोका जाता था, लेकिन कॉरिडोर के बनने के बाद सभी श्रद्धालु बिना किसी रोक-टोक के दर्शन कर सकेंगे।

भक्तों के लिए सुविधाओं का पूरा इंतजाम

कॉरिडोर के दोनों ओर भक्तों की सुविधा के लिए बड़े खुले स्थान, सामान रखने के लिए कक्ष, जूता घर, प्रसाधन और पेयजल की व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में चिकित्सा सेवा और शिशु देखभाल की भी सुविधा उपलब्ध होगी। भीड़ के समय आराम के लिए विशाल प्रतीक्षालय भी बनाया जाएगा ताकि श्रद्धालु आराम से इंतजार कर सकें।

चार मंदिरों का संगम होगा कॉरिडोर में

कॉरिडोर के प्रांगण में भक्त ठाकुर श्री बांकेबिहारी के साथ राधा गोपाल मंदिर, राधा बिहारी मंदिर, केशव जू मंदिर और गौड़िया मठ के भी दर्शन कर सकेंगे। इस कॉरिडोर में इन मंदिरों की प्राचीनता और भव्यता दोनों का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

मंदिर तक पहुंचने के तीन प्रमुख रास्ते

मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन रास्ते बनाए जाएंगे:

  • विद्यापीठ चौराहा से पुलिस चौकी होते हुए वर्तमान मार्ग

परिक्रमा मार्ग से वीआईपी मार्ग होते हुए मंदिर तक का वर्तमान मार्ग

  • जुगलघाट से राधा वल्लभ मंदिर मार्ग से नया मार्ग
  • बांकेबिहारी कॉरिडोर का विस्तृत नक्शा

ऊपरी हिस्सा (लगभग 10600 वर्गमीटर)

  • 1800 वर्गमीटर प्रतीक्षालय
  • 800 वर्गमीटर कॉरिडोर
  • 900 वर्गमीटर परिक्रमा क्षेत्र
  • 650 वर्गमीटर खुला क्षेत्र
  • 200 वर्गमीटर जूता घर
  • 100 वर्गमीटर सामान घर
  • 50 वर्गमीटर प्रसाधन और पेयजल
  • 30 वर्गमीटर शिशु देखभाल
  • 80 वर्गमीटर चिकित्सा सेवा
  • 21.30 वर्गमीटर वीआईपी प्रतीक्षालय
  • 100 वर्गमीटर विद्युत सेवा स्थल

निचला हिस्सा (लगभग 11300 वर्गमीटर)

  • 5113 वर्गमीटर खुला क्षेत्र
  • 250 वर्गमीटर जूता घर
  • 100 वर्गमीटर सामान घर
  • 30 वर्गमीटर शिशु देखभाल
  • 90 वर्गमीटर चिकित्सा सेवा
  • 80 वर्गमीटर वीवीआईपी प्रतीक्षालय
  • 100 वर्गमीटर विद्युत सेवा केंद्र
  • 800 वर्गमीटर पूजा सामग्री की दुकानें
  • 3500 वर्गमीटर तीर्थयात्रियों के लिए प्रतीक्षालय

यह भी पढ़ें: रायबरेली से लखनऊ अब सफर और भी आसान, इस फैसले से कनेक्शन हुआ मजबूत