Banda Shocker: पति ने गुटखा खाते देखा तो डांट लगाई, पत्नी ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम कि परिवार दहल गया! छुपकर की जा रही आदत ने छीनी ज़िंदगी…यूपी के बांदा में रिश्तों की गहरी टूटन की ये कहानी हर दिल को हिला देगी…
UP Wife Suicide Over Gutkha Habit: उत्तर प्रदेश के बांदा ज़िले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गुटखा खाने की आदत एक महिला की मौत की वजह बन गई। पति द्वारा डांटे जाने के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ये घटना जितनी साधारण लगती है, उतनी ही गहरी और सोचने पर मजबूर कर देने वाली है।
पांच साल पहले हुई थी शादी, गुटखा खाने की थी लत
बांदा के जमुनीपुरवा गांव की रहने वाली 28 वर्षीय शिवदेवी की शादी 2019 में सम्राट नामक युवक से हुई थी। सम्राट दिल्ली में मजदूरी करता है और फिलहाल कुछ दिनों के लिए गांव आया हुआ था। शादी के बाद भी शिवदेवी को गुटखा खाने की आदत बनी रही, लेकिन उसने ये लत पति से छुपाकर रखी।सम्राट को इसका अंदेशा तो था, लेकिन यकीन नहीं था। कई बार उसने पत्नी को समझाया भी, मगर वह छुप-छुपकर गुटखा खाती रही।
पकड़ी गई रंगे हाथ, हुई बहस और फिर… मौत
बीते बुधवार शाम, सम्राट ने पत्नी को एक बार फिर गुटखा खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्से में आकर उसने शिवदेवी को डांटा और तलाशी ली तो एक पूरा गुटखे का पैकेट भी मिल गया। पति की डांट और अपमान शिवदेवी से सहन नहीं हुआ। सम्राट उसे डांटकर बाहर चला गया। कुछ ही देर बाद जब वह वापस लौटा, तो घर का नज़ारा देख उसकी चीख निकल गई। पत्नी ने कमरे में साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली थी।
रिश्तेदारों ने की मदद, लेकिन मौत हो चुकी थी
शिवदेवी की चीख सुनकर घर में मौजूद भाभी रामादेवी और बड़ी बहन दौड़ती हुई कमरे में पहुंचीं। उन्होंने फंदा काटकर उसे नीचे उतारा और तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सम्राट ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी।
पति का दावा: कई बार समझाया, फिर भी नहीं मानी
सम्राट ने बताया, "मैंने कई बार पत्नी को गुटखा छोड़ने के लिए कहा था। यह आदत उसकी सेहत के लिए भी ठीक नहीं थी। लेकिन उसने मेरी बात कभी गंभीरता से नहीं ली। कल जब फिर से देखा तो गुस्सा आ गया और मैंने डांट दिया।" उसे इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसकी डांट एक ऐसा कदम उठाने को मजबूर कर देगी, जिससे उसका घर हमेशा के लिए बिखर जाएगा।