सार
बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पुलिस ने एक शातिर महिला और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है, जो ट्रेनों में यात्रियों को लूटने का काम करते थे। आरोपी महिला पहले यात्रियों को अपनी बातों में उलझा देती थी, और फिर उसके दोनों साथी उनकी बैग और पर्स चोरी कर लेते थे। यह दिलचस्प मामला पुलिस ने गंदे कपड़ों से आने वाली बदबू से सुलझाया, जिससे इस गैंग का पर्दाफाश हुआ।
गजेंद्र सिंह के साथ घटी चोरी की घटना
21 जनवरी को बांदा जिले के गजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ झांसी एक्सप्रेस से महोबा जा रहे थे, तभी उनका पर्स चोरी हो गया। पर्स में सोने के कीमती गहने और कई जरूरी दस्तावेज थे। गजेंद्र सिंह ने इसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी, और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
यह भी पढ़ें : शादीशुदा महिलाओं को हो गया प्यार! आपस में रच ली शादी! पढ़िए अनोखी प्रेम कहानी
कपड़ों से मिली बदबू ने दिलाई सफलता
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि पीड़ित ने बताया था कि पर्स चोर उन लोगों के पास था, जो गंदे कपड़े पहने हुए थे और उनके शरीर से तेज बदबू आ रही थी। पुलिस ने इसी जानकारी को आधार बनाकर अपनी जांच की दिशा बदल दी।
राजस्थान के गैंग का खुलासा
पुलिस की जांच में पता चला कि एक धुमन्तु परिवार, जो स्टेशन के आसपास बसा हुआ था, इस चोरी के मामलों में शामिल था। पुलिस की कड़ी जांच में इस गैंग की पहचान हुई, जो राजस्थान से आया था। गैंग की महिला सदस्य पूजा यात्रियों को बातों में उलझा देती थी, जबकि उसके दो साथी चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
चोरी का सामान बरामद
पुलिस ने महिला और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से चोरी किए गए बेशकीमती गहनों और अन्य सामान को बरामद किया। आरोपी महिला और उसके साथियों को जेल भेज दिया गया है, और पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : बरेली : बिस्तर पर सोते-सोते जलकर झुलस गया लेखपाल! कैसे हुई रहस्यमय मौत?