Banaras Crime News : वाराणसी में एक पति ने अवैध संबंध के शक में पत्नी की मफलर से गला घोंटकर हत्या कर दी। उसने पहचान छिपाने के लिए ईंट से चेहरा कुचल दिया। पुलिस ने हाथ पर बने टैटू से शव की पहचान कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
अवैध संबंध के शक में एक पति द्वारा अपनी ही पत्नी की मोफलर निर्मम गला दबकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पति ने पहले मफलर से गला घोंटकर पत्नी की हत्या की, फिर पहचान छुपाने के लिए ईंट से सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचल दिया। वारदात के बाद शव को घर से करीब 25 किलोमीटर दूर कैथोर गांव स्थित एक बगीचे में ले जाकर सूखे बाजरे के ढेर में छुपा दिया।
संडे को मर्डर से मचा हड़कंप
रविवार की सुबह बगीचे में महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार सुबह चोलापुर के महमूदपुर मोड़ के पास से आरोपी पति प्रदीप मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मफलर, खून से सनी ईंट, मोबाइल फोन और ऑटो बरामद किया है।
एक शक में जिंदगी कर दी तबाह
पुलिस के अनुसार, चौबेपुर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी 46 वर्षीय प्रदीप मिश्रा ऑटो चालक है। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी शादी वर्ष 2017 में लक्ष्मी (26) से हुई थी। उसे पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध होने का शक था। पत्नी के बार-बार मोबाइल पर बात करने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था।
चाय पिलाई और खाना खिलाया…घोंट दिया गला
एडीसीपी नीतू कादयान ने बताया कि अभियुक्त पति ने बताया की शुक्रवार को फोन पर हुए झगड़े के बाद आरोपी ने हत्या की साजिश रची। शाम को वह पत्नी को अपनी बहन की ससुराल चंदवक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव ले गया। रात में खाना खाने के बाद फिर विवाद हुआ। इसके बाद वह पत्नी को चाय पिलाने के बहाने ऑटो से ले गया और रास्ते में ही मफलर से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को कैथोर गांव के बगीचे में ले जाकर ईंट से सिर और चेहरा कुचल दिया, ताकि पहचान न हो सके, और शव को सूखे बाजरे के ढेर में छुपाकर फरार हो गया।
टैटू हुआ ब्लाइंड मर्डर का खुलासा
रविवार सुबह बगीचे में बाजरा उठाने पहुंचे सोनू यादव नामक मूक-बधिर युवक ने बाजरे के ढेर में खून से सनी महिला की लाश देखी। वह घबराकर गांव पहुंचा और इशारों में पूरी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव की पहचान में कठिनाई हो रही थी, क्योंकि चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत था। जांच के दौरान महिला के हाथ पर बने टैटू से अहम सुराग मिला—एक हाथ पर दिल के पास ‘PL’ और दूसरे हाथ पर ‘GP’ लिखा था। इसी आधार पर पुलिस सोनबरसा गांव पहुंची और शव की पहचान प्रदीप मिश्रा की पत्नी लक्ष्मी के रूप में हुई। आरोपी ने शुरुआती पूछताछ में ही अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस मामले में आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है। (खबर, इनपुट- सुरेंद्र वाराणसी)


