सार

सोशल मीडिया पर वज़न घटाने वाली दवा के विज्ञापन देखकर युपी के शख्स ने ऑनलाइन दवाई मंगवाई। इससे उनकी किडनी खराब हो गई और इलाज के बाद भी उनकी मौत हो गई।

बिना सोचे-समझे दवाई लेकर वजन कम करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकती है। बागपत की माता कॉलोनी के रहने वाले किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष फुरकान पहलवान के साथ ऐसा ही हुआ। सोशल मीडिया पर विज्ञापन देखकर उन्होंने ऑनलाइन वजन कम करने की दवा मंगवाई। लेकिन दवाई ने फुरकान की किडनी खराब कर दी। लंबे इलाज के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका और रविवार को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया।

ऑनलाइन दवाई ने ली जान

फुरकान पहलवान का वजन बढ़ने लगा था जिससे उनका पेट बाहर निकलने लगा। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक दवा का विज्ञापन देखा, जिसमें तेजी से वजन कम करने का दावा किया गया था। उन्होंने बिना डॉक्टर के सलाह दवा मंगवा ली। करीब एक महीने तक दवा खाने के बाद उनका वजन कम होने लगा लेकिन साथ ही उनके शरीर पर इसके प्रभाव दिखने लगा। पेट  में तेज दर्द और कमजोरी महसूस होने पर परिवार ने स्थानीय डॉक्टर से इलाज कराया, लेकिन राहत नहीं मिली। हालत बिगड़ने पर उन्हें दिल्ली के एम्स ले जाया गया, जहां जांच में किडनी पूरी तरह फेल होने की बात कही।  

यह भी पढ़ें: UP में इन लोगों को अब नहीं मिलेगा फ्री राशन! लाखों कार्ड धारकों पर लटकी तलवार

इन अहम पदों पर रह चुके हैं फुरकान

फुरकान पहलवान समाजवादी पार्टी में नगर अध्यक्ष और जिला सचिव जैसे पदों पर रह चुके थे। उनके निधन की खबर सुनकर कई राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां शोक जताने पहुंचीं। चेयरमैन राजुद्दीन, रालोद नेता डॉ. शकील अहमद, सपा जिलाध्यक्ष रविंद्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष बिल्लू प्रधान, आकिल राजपूत, वसीम खोखर, डॉ. शराफत अली और महफूज पहलवान समेत कई लोग उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।