सार

अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर एक बच्ची हू-ब-हू रामलला के रूप में सजी-धजी नज़र आई। महाराष्ट्र से आई इस बच्ची की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

अयोध्या. भगवान राम की नगरी अयोध्या में आज और कल उत्सव हो रहा है। पूरा देश रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ जो मना रहा है। फूल-पताकों से अवध के सजाया गया है। दूर-दूर से भक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे पहली झलक देखकर आप भी कन्फूज हो जाएंगे, कहेंगे यह तो रामलला हैं, लेकिन यह एक 9 साल की बच्ची है जिसने एकदम श्रीराम की तरह हू-ब-हू श्रंगार किया है। जो देशभर से आए श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।

कौन है रामलला की तरह दिखने वाली यह बच्ची

दरअसल, रामलला की तरह झलक दिखने वाली यह बच्ची महाराष्ट्र की रहने वाली है, जिसका नाम वेदिका है।  जो भगवान की पहली प्राण-प्रतिष्ठा की वर्षगांठ पर रामलल के दर्शन करने अपने परिवार के साथ अयोध्या पहुंची है। पहली बार जब कोई इस बच्ची को देखता है तो यही कहता है कि यह श्रीराम की प्रतिमा है। कई लोग इसे देखकर कन्फूज हो रहे हैं। लेकिन यह एक बच्ची है, जिसने राम की तरह श्रंगार और वेषभूषा बनाई हुई है। हालांकि इस बच्ची के माता-पिता कौन हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए वायरल हो रही है, जिसे महाराष्ट्र का बताया जा रहा है।

 

 

रामलला बनी बच्ची के मां ने की एक अपील

बता दें कि वेदिका के साथ पहुंचे लाखों राम भक्त सेल्फी भी ले रहे हैं और अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर भी पोस्ट कर रहे हैं। वहीं बच्ची की ने अपील है कि वह अपने बच्चों को कार्टून बनाकर हंसी का पात्र न बनाएं।बल्कि राम-कृष्ण बारे में उनको ज्ञान दें, उनके दर्शन कराएं, जिससे बच्चे हमारे सनातन धर्म के बारे में जान सकें।  बच्ची का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें वह अयोध्या आने को लेकर अपनी कविता पढ़ी। – ‘राम नाम का गौरव जीता , सत्य सनातन सौरव जीता, जीत गयी घनघोर प्रतीक्षा, जीत गयी गीता की शिक्षा.. क्या जीता है अबकी बारी, काशी-मथुरा की है तैयारी।

यह भी पढ़ें-राम मंदिर में एक साल में आया इतना दान, इतने में पाकिस्तान के हाल सुधर जाए!