सार

अयोध्या में दलित युवती की हत्या के बाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में फूट-फूटकर रो पड़े। न्याय न मिलने पर इस्तीफे की चेतावनी भी दी।

Awadhesh Prasad Viral Video: उत्तर प्रदेश के अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोते हुए नजर आ रहे हैं। यह घटना उस समय की है जब सांसद ने दलित युवती की नग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने अपनी भावनाओं का इजहार करते हुए कहा कि अगर युवती के परिवार को न्याय नहीं मिला, तो वह लोकसभा से इस्तीफा दे देंगे।

यह भी पढ़ें : महाकुंभ में खोने की चिंता छोड़िए, 52,000 बिजली के खंभे दिखाएंगे आपको रास्ता!

युवती की हत्या से गुस्से में सांसद

अयोध्या में दलित युवती की नृशंस हत्या ने जिले में सियासी हलचल पैदा कर दी है। इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद अब सपा सांसद अवधेश प्रसाद का यह भावुक बयान आया है। सांसद ने कहा, “मुझे दिल्ली जाने दो, लोकसभा में अपनी बात रखने का मौका दो। हम बेटी की इज्जत बचाने में नाकामयाब हो रहे हैं। इतिहास क्या कहेगा?”

क्यों रोने लगे सांसद?

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सांसद के अचानक रोने से वहां मौजूद नेता, जैसे पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय, उन्हें शांत करने की कोशिश करते रहे। अवधेश प्रसाद ने कहा, "अगर इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।" उन्होंने इस हत्या को राज्य सरकार की नाकामी बताया और आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग की।

यह भी पढ़ें : बसंत पंचमी पर प्रयागराज से चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें रूट और समय